Hindi

चौड़ी कमर दिखेगी छरहरी ! Genelia से लें साड़ी स्टाइलिंग टिप्स

Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

 चौड़ी कमर पर साड़ी चढ़ने लगती है जिससे लुक खराब हो जाता है। ऐसे में जेनेलिया सी फ्लोरल साड़ी पहनें। एक्ट्रेस ने सिंपल साड़ी को राउंड नेक ब्लाउज और नो जूलरी के साथ 

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक साड़ी डिजाइन

कमर कम दिखानी हैं तो साड़ी हमेशा डार्क की रंग लें। जेनेलिया ने लैपर्ड प्रिंट ब्लैक साड़ी फुल स्लीव गोल्डन ब्लाउज संग पहनी हैं। आप भी ऐसी साड़ी चुनें। बालों को बिल्कुल सिंपल रखें।

Image credits: instagram
Hindi

हैवी बॉर्डर साड़ी

जेनेलिया सी हैवी बॉर्डर वाली साड़ी पहन रही हैं तो इसे हमेश नेवल के नीचे से बांधे ताकि पेट थुलथुल ना लगे। इससे सारी फोकस कर्व्स पर रहा है। आप भारी ब्लाउज की जगह वी नेक पर इसे चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

व्हाइट आर्गेंजा साड़ी

थ्रेड वर्क पर जेनेलिया की लाइम व्हाइट साड़ी बहुत खूबसूरत लुक दे रही है। एक्ट्रेस ने फुल स्लीव ब्लाउज के साथ इसे स्टाइल किया है। आप भी बिल्कुल मिनिमल दिखना चाहती हैं तो ये बेस्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन साड़ी विद हैवी ब्लाउज

अगर आप साड़ी में पतली दिखना चाहती हैं तो जेनेलिया की तरह लाइनिंग वर्क साड़ी को हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ पहनें। ये डिसेंट लगने के साथ एक्स्ट्रा वेट से भी ध्यान खींचती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पैंठणी साड़ी

जब बात ट्रेडिशनल लुक की आती है तो पैंठणी साड़ी के आगे कुछ भी नहीं टिकता है। एक्ट्रेस ने वी नेक क्वार्टर स्लीव और चोकर नेकलेस पहना है। पार्टी वियर साड़ी की तलाश हैं ये बढ़िया है।

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड साड़ी

ऑफिस से लेकर कैजुअल लुक तक जेनेलिया सी प्रिंटेड साड़ी चार चांदी लग देगी। विंटर लुक के लिए आप इसे राउंड नेक फुल स्लीव या टर्टल नेक ब्लाउज के साथ पहन कर गॉर्जियस लग सकती हैं।

Image credits: instagram

Bun Hairstyle के 7 ट्रेंड, साड़ी-लहंगा पर देंगे पार्लर वाला महंगा ठाठ

वर्कआउट लुक में बवाल काट रही ये एक्ट्रेस ! Copy करें 7 जबरदस्त Outfits

कलिग की शादी में बन जाएं बोल्ड बाला, पहनें Nargis Fakhri सी 7 साड़ी

300 रु में भरा-भरा दिखेगा गला, खरीदें श्रद्दा आर्या से 8 नेकलेस !