Hindi

कलिग की शादी में बन जाएं बोल्ड बाला, पहनें Nargis Fakhri सी 7 साड़ी

Hindi

गोल्ड एंड सिल्वर टिशू सिल्क साड़ी

हैवी वर्क ब्लाउज के साथ नरगिस फाखरी ने गोल्ड एंड सिल्वर टिशू सिल्क साड़ी पहन रखी है। वो इसके साथ हैवी ज्वेलरी कैरी करते हुए लुक को पूरा किया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस वर्क ट्रांसपेरेंट साड़ी

अगर आपको कलिग की शादी में संस्कार के साथ थोड़ा बोल्ड लुक भी दिखाना है तो फिर इस तरह की साड़ी और ब्लाउज चुन सकीत हैं।  ट्रांसपेरेंट साड़ी के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड शिमरी साड़ी

नरगिस फाखरी का यह लुक जिसने भी देखा देखता रह गया। रेड कलर की शिमरी साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने ब्रालेट ब्लाउज पहना था। वेडिंग या डेट नाइट के लिए यह लुक परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉसेट ब्लाउज विद नेट साड़ी

कॉसेट ब्लाउज के साथ पतला सा पल्लू नरगिस के टोंड फिगर को फ्लॉन्ट करने में मदद कर रहा है। सीक्वेंस वर्क वाली नेट की साड़ी आप वेडिंग सीजन में पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक प्रिटेंड साड़ी

क्लासिक लुक पाना है तो आप ब्लैक कलर की साड़ी चुन सकती हैं। साड़ी के पल्लू को जहां प्लेन रखें वहीं प्लीट्स वाली जगह पर प्रिटेंड डिजाइन डालते हुए साड़ी में ड्रामा जोड़ें।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू प्लेन साड़ी विद हैवी ब्लाउज

नरगिस फाखरी ने फुल नेकलाइन हैवी वर्क ब्लाउज के साथ प्लेन रॉयल ब्लू साड़ी पहनी है। अदाकारा का यह लुक काफी ग्लैमरस है।

Image credits: pinterest

300 रु में भरा-भरा दिखेगा गला, खरीदें श्रद्दा आर्या से 8 नेकलेस !

सुहाना से राशा तक के लहंगे ने साल 2024 में छोड़ा दीपिका-करीना को पीछे

गर्दन छुपेगी और Fatty लगेंगी, मोटे फेस पर भूल से ना पहनें 8 नेकलेस

हुस्न देख पिघल जायेंगे सैया जी ! बदन पर डालें 8 Unique Black Blouse