सिंपल बॉर्डर वर्क साड़ी के साथ दिव्या खोसला ने क्रिस-क्रॉस डिजाइन में हॉल्टर नेक ब्लाउज पहना है। जिसमें मोती वर्क है। आप लहंगा-साड़ी के साथ इसे वियर करें। ये अलग हटकर लुक देगा।
निया शर्मा सिल्वर ब्लैक ब्लाउज में बेहद हॉट लग रही हैं। अगर आप भी ग्मैरस डीवा दिखना चाहती हैं तो इस ब्लाउज से इंस्पिरेशन लें। एक्ट्रेस ने हैवी नेकलेस पहना है आप लुक मिनिमल रखें।
डोरी वाला ब्लाउज कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता है। मैटेलिक गोल्ड-ब्लैक पर भूमि का ब्लाउज अट्रेक्टिव लुक देने में कमी नहीं रखेगा। एक्ट्रेस ने कॉलर डिजाइन चुना। आप वी नेक पहन सकती हैं।
सिल्वर एंब्रॉयडरी ब्लैक लहंगे के साथ स्टाइल का तड़का लगाते हुए कियारा आडवाणी ने जैस्मिन स्लीव ऑफ शोल्डर ब्लाउज चुना। ये पार्टी लुक में जान डाल देगा। आप भी टेलर ये डिजाइन सिलवाएं।
ज्यादा डीप नेकलाइन नहीं पहनती हैं तो आप शोल्ड को ब्रॉड रखते हुए इस तरह का हार्ट शेप डिजाइन चुनें। जहां स्लीव बॉर्डर पर लटकन वर्क है। ये लहंगा-साड़ी दोनों के साथ फैबुलस लगेगा।
गोल्ड मेटेलिक साड़ी को मिनिमल रखते हुए अनुष्का सेन ने ब्लैक कटआउट ब्लाउज पहना है। आप ऐसा ब्लाउज प्लेन-हैवी दोनों साड़ी संग पहन सकती है। रेडीमेड भी ऐसी डिजाइन आराम से मिल जायेंगे।
रिद्धिमा पंडित ब्लैक नेट साड़ी में हुस्नपरी लग रही हैं। उन्होंने आउटफिट मिनिमल रखते हुए स्वीटहार्ट नेकलाइन पर स्लीवलेस ब्लाउज टीमअप किया है। आप भी ऐसा लुक रिक्रिएट कर सकती हैं।स
सीक्वेन पर ये ऑफ शोल्डर कट ब्लाउज बहुत यूनिक है। जहां गले को ट्राइंगल शेप देते हुए स्लीव कटआउट डिजाइन में रखी गई हैं। जूलरी पहनना पसंद नहीं है तो इसे तुरंत सिलवाएं।