Hindi

हुस्न देख पिघल जायेंगे सैया जी ! बदन पर डालें 8 Unique Black Blouse

Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन

सिंपल बॉर्डर वर्क साड़ी के साथ दिव्या खोसला ने क्रिस-क्रॉस डिजाइन में हॉल्टर नेक ब्लाउज पहना है। जिसमें मोती वर्क है। आप लहंगा-साड़ी के साथ इसे वियर करें। ये अलग हटकर लुक देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्वर-ब्लैक ब्लाउज डिजाइन

निया शर्मा सिल्वर ब्लैक ब्लाउज में बेहद हॉट लग रही हैं। अगर आप भी ग्मैरस डीवा दिखना चाहती हैं तो इस ब्लाउज से इंस्पिरेशन लें। एक्ट्रेस ने हैवी नेकलेस पहना है आप लुक मिनिमल रखें।

Image credits: Nia sharma/instagram
Hindi

डोरी वाले ब्लाउज डिजाइन

डोरी वाला ब्लाउज कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता है। मैटेलिक गोल्ड-ब्लैक पर भूमि का ब्लाउज अट्रेक्टिव लुक देने में कमी नहीं रखेगा। एक्ट्रेस ने कॉलर डिजाइन चुना। आप वी नेक पहन सकती हैं।

Image credits: bhumi pednekar/instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन

सिल्वर एंब्रॉयडरी ब्लैक लहंगे के साथ स्टाइल का तड़का लगाते हुए कियारा आडवाणी ने जैस्मिन स्लीव ऑफ शोल्डर ब्लाउज चुना। ये पार्टी लुक में जान डाल देगा। आप भी टेलर ये डिजाइन सिलवाएं।

Image credits: instagram
Hindi

हार्ट शेप ब्लाउज डिजाइन

ज्यादा डीप नेकलाइन नहीं पहनती हैं तो आप शोल्ड को ब्रॉड रखते हुए इस तरह का हार्ट शेप डिजाइन चुनें। जहां स्लीव बॉर्डर पर लटकन वर्क है। ये लहंगा-साड़ी दोनों के साथ फैबुलस लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

कटआउट ब्लाउज डिजाइन

गोल्ड मेटेलिक साड़ी को मिनिमल रखते हुए अनुष्का सेन ने ब्लैक कटआउट ब्लाउज पहना है। आप ऐसा ब्लाउज प्लेन-हैवी दोनों साड़ी संग पहन सकती है। रेडीमेड भी ऐसी डिजाइन आराम से मिल जायेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन

रिद्धिमा पंडित ब्लैक नेट साड़ी में हुस्नपरी लग रही हैं। उन्होंने आउटफिट मिनिमल रखते हुए स्वीटहार्ट नेकलाइन पर स्लीवलेस ब्लाउज टीमअप किया है। आप भी ऐसा लुक रिक्रिएट कर सकती हैं।स

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेन वर्क ब्लैक ब्लाउज

सीक्वेन पर ये ऑफ शोल्डर कट ब्लाउज बहुत यूनिक है। जहां गले को ट्राइंगल शेप देते हुए स्लीव कटआउट डिजाइन में रखी गई हैं। जूलरी पहनना पसंद नहीं है तो इसे तुरंत सिलवाएं। 

Image credits: instagram

सस्ती+हल्की साड़ियों में भी लगेंगी रांझे की हीर! Mahira Khan के 7 Look

2024 में छाई सैटिन ऑर्गेंजा साड़ियां, इन 8 रंगों ने किया फैशन पर राज

Nita Ambani सी दिखेंगी रानी, लखपति लुक देंगे ये Gold Plated Bangles !

चुपके से पीठ पीछे बलमा करेंगे तारीफ! पहनें 7 खूबसूरत Back Knot Blouse