Hindi

सस्ती+हल्की साड़ियों में भी लगेंगी रांझे की हीर! Mahira Khan के 7 Look

Hindi

फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी

पाकिस्तानी खूबसूरत एक्ट्रेस माहिरा खान की फ्लोरल बड़े प्रिंट की साड़ी आप आसानी से 500 रु के अंदर खरीद सकती हैं। जॉर्जेट या शिफान में ऐसी साड़ियां आपको क्लासी लुक देंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

सिल्क डुअल कलर साड़ी

माहिरा खान ने ब्लैक और व्हाइट डुअल शेड की प्लेन साड़ी बैकलेस ब्लाउज संग कैरी की है। 400 रु में आप भी ऐसी साड़ी खरीद माहिरा जैसी गॉर्जियस दिखें। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल ब्लाउज के साथ गोटापट्टी साड़ी

प्लेन साड़ी में गोटापट्टी वर्क आपकी सस्ती साड़ी को भी रिच लुक देगा। आप चाहे तो प्लेन साड़ी में दर्जी की मदद से वर्टिकल लाइन में गोटापट्टी लगवा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

साटन सिल्वर साड़ी

साटन की सिल्वर साड़ियां आपको 1000 रु में मिल जाएंगी। ऐसी साड़ियों को सिजलिंग लुक देने के लिए सीक्वेन वर्क या एंब्रॉयडरी सिल्वर ब्लाउज पहनें। 

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड पिंक साड़ी

आपको आउटिंग या फिर किसी खास ओकेजन में जाने के लिए भारी भरकम साड़ी पहनने से बचना चाहिए। डिजाइनर स्लीवलेस ब्लाउज संग ऐसी साड़ियां रंग जमा देती है।

Image credits: instagram
Hindi

प्लीटेड सीक्वेन साड़ी

सफेद रंग की प्लीटेड सीक्वेन साड़ी भले ही दिखने में थोड़ी हैवी लग रही हो लेकिन ऐसी साड़ियां लाइटवेट होती हैं। आप कंट्रास्ट कलर या सिल्वर कलर ब्लाउज संग साड़ी पेयर करें।

Image credits: instagram

2024 में छाई सैटिन ऑर्गेंजा साड़ियां, इन 8 रंगों ने किया फैशन पर राज

Nita Ambani सी दिखेंगी रानी, लखपति लुक देंगे ये Gold Plated Bangles !

चुपके से पीठ पीछे बलमा करेंगे तारीफ! पहनें 7 खूबसूरत Back Knot Blouse

खिले रंग में चुनें Chanderi Silk साड़ियां, ऑर्गेंजा को करेंगी साइडलाइन