खिले रंग में चुनें Chanderi Silk साड़ियां, ऑर्गेंजा को करेंगी साइडलाइन
Other Lifestyle Dec 03 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
एंब्रायडरी हैवी बॉर्डर चंदेरी साड़ी
इस तरह की एंब्रायडरी हैवी बॉर्डर चंदेरी साड़ी को आप 3,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं। इसे जितने हैवी ब्लाउज के साथ पेयर करेंगी, आप उतनी ही स्टाइलिश लगेंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
लेस बॉर्डर चंदेरी सिल्क साड़ी
रॉयल लुक पाने के लिए आप इस तरह की लेस बॉर्डर चंदेरी सिल्क साड़ी का सिलेक्शन कर सकती हैं। यह साड़ी आप हाफ या 3/4 स्लीवस वाले ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
जरी वर्क चंदेरी सिल्क साड़ी
अगर आप रॉयल लुक चाहती हैं तो आप इस तरह की जरी वर्क चंदेरी सिल्क साड़ी का भी सिलेक्शन कर सकती हैं। ये साड़ी सिल्क फैब्रिक में और इसमें जरी वर्क किया हुआ है।
Image credits: social media
Hindi
रेड बॉर्डर बूटा चंदेरी साड़ी
बैकलेस ब्लाउज के साथ आप इस तरह की रेड बॉर्डर बूटा चंदेरी साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। यह साड़ी आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन मिल जाएंगी, इसे आप 1,000 से 3,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती है।
Image credits: social media
Hindi
प्रिंटेड बेंज चंदेरी सिल्क
यह प्रिंटेड बेंज चंदेरी सिल्क आप फेस्टिवल के मौके पर पहन सकती हैं। इस साड़ी में प्रिंट करके बेहद ही खूबसूरत डिजाइन बनाया गया है। इस साड़ी को आप स्लीवलेस ब्लाउज संग पहनें।
Image credits: social media
Hindi
पल्लू डिटेलिंग चंदेरी सिल्क साड़ी
चंदेरी सिल्क में आप इस तरह की पल्लू डिटेलिंग चंदेरी सिल्क साड़ी का भी सिलेक्शन कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी में एकदम न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट है।
Image credits: pinterest
Hindi
गोल्डन बॉर्डर चंदेरी सिल्क साड़ी
इस गोल्डन बॉर्डर चंदेरी सिल्क साड़ी में आप भीड़ से अलग नजर आएंगी। इस साड़ी को आप 2,000 से 3,000 रुपये में खरीद सकती हैं। साथ में सेम कलर ब्लाउज वियर करें।