Hindi

खिले रंग में चुनें Chanderi Silk साड़ियां, ऑर्गेंजा को करेंगी साइडलाइन

Hindi

एंब्रायडरी हैवी बॉर्डर चंदेरी साड़ी

इस तरह की एंब्रायडरी हैवी बॉर्डर चंदेरी साड़ी को आप 3,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं। इसे जितने हैवी ब्लाउज के साथ पेयर करेंगी, आप उतनी ही स्टाइलिश लगेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

लेस बॉर्डर चंदेरी सिल्क साड़ी

रॉयल लुक पाने के लिए आप इस तरह की लेस बॉर्डर चंदेरी सिल्क साड़ी का सिलेक्शन कर सकती हैं। यह साड़ी आप हाफ या 3/4 स्लीवस वाले ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

जरी वर्क चंदेरी सिल्क साड़ी

अगर आप रॉयल लुक चाहती हैं तो आप इस तरह की जरी वर्क चंदेरी सिल्क साड़ी का भी सिलेक्शन कर सकती हैं। ये साड़ी सिल्क फैब्रिक में और इसमें जरी वर्क किया हुआ है। 

Image credits: social media
Hindi

रेड बॉर्डर बूटा चंदेरी साड़ी

बैकलेस ब्लाउज के साथ आप इस तरह की रेड बॉर्डर बूटा चंदेरी साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। यह साड़ी आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन मिल जाएंगी, इसे आप 1,000 से 3,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती है।

Image credits: social media
Hindi

प्रिंटेड बेंज चंदेरी सिल्क

यह प्रिंटेड बेंज चंदेरी सिल्क आप फेस्टिवल के मौके पर पहन सकती हैं। इस साड़ी में प्रिंट करके बेहद ही खूबसूरत डिजाइन बनाया गया है। इस साड़ी को आप स्लीवलेस ब्लाउज संग पहनें।

Image credits: social media
Hindi

पल्लू डिटेलिंग चंदेरी सिल्क साड़ी

चंदेरी सिल्क में आप इस तरह की पल्लू डिटेलिंग चंदेरी सिल्क साड़ी का भी सिलेक्शन कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी में एकदम न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट है।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन बॉर्डर चंदेरी सिल्क साड़ी

इस गोल्डन बॉर्डर चंदेरी सिल्क साड़ी में आप भीड़ से अलग नजर आएंगी। इस साड़ी को आप 2,000 से 3,000 रुपये में खरीद सकती हैं। साथ में सेम कलर ब्लाउज वियर करें।

Image credits: pinterest

बालों से गिर जाता है फूल और गजरा? इन 6 Hacks से सेट रहेंगे Hairstyle!

ननद को करें इम्प्रेस, संस्कारी बहु प्रीता से पहनें Full Sleeve Blouse

2024 में भारी साड़ी-लहंगे को मात दे गया Nita Ambani का लाइट Makeup लुक

पार्टी में बिखेरें खुले बालों का जादू ! देखें 2024 की 8 Open Hairstyle