बालों से गिर जाता है फूल और गजरा? इन 6 Hacks से सेट रहेंगे Hairstyle!
Other Lifestyle Dec 03 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
बॉबी पिन का सही इस्तेमाल करें
फूल और गजरा लगाने के बाद उसे अच्छी तरह से बॉबी पिन से सेट करें। पिन को अंदर की ओर छिपाकर लगाएं ताकि स्टाइल भी अच्छा दिखे और फूल मजबूती से टिके रहें।
Image credits: Instagram
Hindi
यू-पिन्स का इस्तेमाल करें
बड़े गजरों को सेट करने के लिए यू-पिन्स सबसे अच्छे होते हैं। ये गजरे को मजबूती से पकड़े रहते हैं और गिरने नहीं देते।
Image credits: Pinterest
Hindi
हैडबैंड या क्लिप का उपयोग करें
अगर आप ओपन हेयर में गजरा लगाना चाहती हैं, तो हैडबैंड या फ्लॉवर क्लिप का इस्तेमाल करें। इससे गजरा आसानी से फिट हो जाएगा और बार-बार संभालने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Image credits: Instagram
Hindi
हेयरस्प्रे का इस्तेमाल करें
गजरा लगाने से पहले बालों पर हेयरस्प्रे का हल्का लेयर करें। इससे फूल फिसलेंगे नहीं और लंबे समय तक टिके रहेंगे।
Image credits: Instagram
Hindi
बालों को हल्का क्रिम्प करें
फूल लगाने से पहले बालों को हल्का क्रिम्प कर लें। इससे गजरा और फूलों को बेहतर ग्रिप मिलती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
जुड़ा नेट का उपयोग करें
जुड़ा बनाने के बाद उस पर नेट लगाएं और फिर गजरा बांधें। इससे फूल सुरक्षित रहेंगे और गजरा गिरने का खतरा कम होगा।