Hindi

बालों से गिर जाता है फूल और गजरा? इन 6 Hacks से सेट रहेंगे Hairstyle!

Hindi

बॉबी पिन का सही इस्तेमाल करें

फूल और गजरा लगाने के बाद उसे अच्छी तरह से बॉबी पिन से सेट करें। पिन को अंदर की ओर छिपाकर लगाएं ताकि स्टाइल भी अच्छा दिखे और फूल मजबूती से टिके रहें।

Image credits: Instagram
Hindi

यू-पिन्स का इस्तेमाल करें

बड़े गजरों को सेट करने के लिए यू-पिन्स सबसे अच्छे होते हैं। ये गजरे को मजबूती से पकड़े रहते हैं और गिरने नहीं देते।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैडबैंड या क्लिप का उपयोग करें

अगर आप ओपन हेयर में गजरा लगाना चाहती हैं, तो हैडबैंड या फ्लॉवर क्लिप का इस्तेमाल करें। इससे गजरा आसानी से फिट हो जाएगा और बार-बार संभालने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

हेयरस्प्रे का इस्तेमाल करें

गजरा लगाने से पहले बालों पर हेयरस्प्रे का हल्का लेयर करें। इससे फूल फिसलेंगे नहीं और लंबे समय तक टिके रहेंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

बालों को हल्का क्रिम्प करें

फूल लगाने से पहले बालों को हल्का क्रिम्प कर लें। इससे गजरा और फूलों को बेहतर ग्रिप मिलती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

जुड़ा नेट का उपयोग करें

जुड़ा बनाने के बाद उस पर नेट लगाएं और फिर गजरा बांधें। इससे फूल सुरक्षित रहेंगे और गजरा गिरने का खतरा कम होगा।

Image credits: Pinterest

ननद को करें इम्प्रेस, संस्कारी बहु प्रीता से पहनें Full Sleeve Blouse

2024 में भारी साड़ी-लहंगे को मात दे गया Nita Ambani का लाइट Makeup लुक

पार्टी में बिखेरें खुले बालों का जादू ! देखें 2024 की 8 Open Hairstyle

Dusky girls लगेंगी बोल्ड+ब्यूटीफुल, पहनें PV Sindhu से लहंगे-साड़ी