Hindi

2024 में भारी साड़ी-लहंगे को मात दे गया Nita Ambani का लाइट Makeup लुक

Hindi

नीता अंबानी के मेकअप आर्टिस्ट

नीता अंबानी का साल 2024 में बेटे अनंत अंबानी की शादी में एक से बढ़कर एक लुक देखने को मिला। नीता अंबानी का मेकअप मिकी कॉन्ट्रेक्टर करते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

ऑयल एंड वॉटर रिच प्रोडक्ट

नीता अंबानी के मेकअप आर्टिस्ट स्किन को ग्लो देने के लिए ऑयल एंड वॉटर रिच प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। इससे बिना भारी मेकअप भी स्किन में चमक बनी रहती है। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन आउटफिट में मेकअप

नीता अंबानी लाइट मेकअप पर यकीन रखती हैं। माथे पर लाल बिंदी और न्यूड लिपिस्टिक शेड उनका पसंदीदा है। साल 2024 में नीता अंबानी का गोल्डन सूट और मेकअप लुक छाया रहा।

Image credits: instagram
Hindi

हैवी साड़ी में सटल मेकअप

नीता अंबानी ने साल 2024 में सटल मेकअप लुक अपनाया। लाइट मेकअप नीता अंबानी की हैवी साड़ी पर भी खूब छाया रहा। 

Image credits: instagram
Hindi

हाईलाइट आंखें करती हैं कमाल

नीता अंबानी साड़ी पहने या फिर लहंगा, हर लुक में उनका आईमेकअप खास रहता है। आंखों में काजल और कर्वी आईब्रो लुक उनके मेकअप को नया आयाम देते हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

न्यूड लिपिस्टिक लगी कमाल

नीता अंबानी ने ज्यादातर साड़ियों और लहंगे संग डिफरेंट कलर की न्यूड लिपिस्टिक के शेड का इस्तेमाल किया। उनके ब्राउन और पिंक न्यूड लिपिस्टिक लुक को कोई भी रीक्रिएट कर सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लू साड़ी में स्मोकी आई लुक

नीता अंबानी ने ब्लू साड़ी के साथ सिर्फ काजल के बजाय स्मोकी आई लुक चुना जो कि ओवरऑल लुक को हाईलाइट करता दिख रहा है। 

Image credits: Instagram

पार्टी में बिखेरें खुले बालों का जादू ! देखें 2024 की 8 Open Hairstyle

Dusky girls लगेंगी बोल्ड+ब्यूटीफुल, पहनें PV Sindhu से लहंगे-साड़ी

PV Sindhu के लॉन्ग लेंथ Suit Designs, लंबी Girls को देंगे बैलेंस फिगर

लहंगे से साड़ी तक में, इस साल राधिका के 9 Hairstyle का रहा खूब क्रेज