Hindi

लहंगे से साड़ी तक में, इस साल राधिका के 9 Hairstyle का रहा खूब क्रेज

Hindi

लॉन्ग ब्रेड विद परांदा

राधिका मर्चेंट ने लहंगे के साथ लॉन्ग ब्रेड बनाई है, जिस पर परांदा लगाया गया है। इस हेयर स्टाइल को फैंस ने खूब पसंद किया।

Image credits: instagram
Hindi

मेसी पोनीटेल

प्री वेडिंग से लेकर शादी के बाद तक राधिका मर्चेंट ने मैसी पोनीटेल लुक क्रिएट किया। पार्टी गाउन हो या फिर लहंगा, सभी में राधिका का पोनीटेल लुक जबरदस्त लगा। 

Image credits: instagram
Hindi

गजरे में कमल का फूल

राधिका ने पेंटिंग वाले लहंगे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए ने ढीला हेयर बनाया गया और उसमें कमल के फूलों को लगाया। थोड़ा हटकर ये हेयरस्टाइल खूब चर्चा में रहा। 

Image credits: instagram
Hindi

ओपन वेवी हेयर

राधिका मर्चेंट के हेयर स्टाइलिश ने उनके लहंगे- साड़ी से लगाकर सभी आउटफिट्स के साथ गॉर्जियस हेयरस्टाइल क्रिएट किया। लहंगे संग ओपन वेवी हेयर कमाल लग रहे हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

अपलिफ्ट बन विद गजरा

राधिका ने सीक्वेंट वर्क सिल्वर साड़ी के साथ गजरा लुक अपनाया है। इस गजरे में सफेद फूलों का इस्तेमाल किया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

मिडिल पार्टेड हाफ पोनीटेल

राधिका ने गुजराती लुक में साड़ी के साथ मिडिल पार्टेड हाफ पोनीटेल क्रिएट की। बालों में सिंगल गजरे की लड़ राधिका मार्चेंट की खूबसूरती में चार चांद लगा रही है। 

Image credits: instagram
Hindi

मेसी डाउन लिफ्ट बन

इस साल मेसी बन लुक भी खूब क्रेज में रहा। राधिका ने लहंगा लुक को गॉर्जियस बनाने के लिए मैसी बन बनाया और उसमें व्हाइट फ्लावर भी लगाएं।

Image credits: instagram
Hindi

टाइट पोनीटेल

ओवरसाइज कोट और प्रिंटेड जंपसूट के साथ राधिका का टाइट पोनीटेल उनके लुक को इनहेंस कर रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

वेवी ओपन हेयर

शादी के फंक्शन के दौरान राधिका मर्चेंट ने वेवी ओपन हेयर लुक क्रिएट किया। ऐसे हेयरस्टाइल किसी भी गाउन या वेस्टर्न ड्रेस के साथ अच्छे लगते हैं। 

Image credits: instagram

Cracked Skin को कहें बाय, इन 5 हैक्स से मिलेगी स्मूद और ग्लोइंग त्वचा!

इन Payal Designs ने चुराया पिया जी का दिल ! देखें 2024 के लेटेस्ट लुक

दोस्त भी करेगी तारीफ! Corset संग 7 तरह से साड़ी का पल्लू करें स्टाइल

Bride of the year राधिका मर्चेंट के 10 लहंगा, ट्रेडीशन+ग्लैमर का मेल