Hindi

Bride of the year राधिका मर्चेंट के 10 लहंगा, ट्रेडीशन+ग्लैमर का मेल

Hindi

राधिका मर्चेंट के धांसू लहंगे

बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने राधिका मर्चेंट के साथ इस साल शादी की और अपनी शादी में उन्होंने एक से बढ़कर एक लहंगे पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

रॉयल ब्राइड लगीं राधिका मर्चेंट

राधिका मर्चेंट ने अपनी शादी के फंक्शन में व्हाइट कलर का खूबसूरत लहंगा पहना, जिसके ऊपर लाल कलर की कढ़ाई का काम किया गया है। उसके साथ रेड कलर का हैवी दुपट्टा पेयर किया।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन लहंगे विथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज

राधिका मर्चेंट ने अपने प्री वेडिंग फंक्शन में बेहद खूबसूरत लहंगा कैरी किया। उन्होंने पेस्टल कलर का गोल्ड जरी वर्क लहंगा पहना और उसके साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहना।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो फ्लावर लहंगा

राधिका ने अपनी हल्दी के फंक्शन में येलो कलर का लहंगा पहना था, लेकिन उनके दुपट्टे ने सबका ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने मोगरा फूलों से जड़ा हुआ रियल फ्लावर का दुपट्टा कैरी किया।

Image credits: Instagram
Hindi

राधिका मर्चेंट का ब्राइडल लहंगा

राधिका मर्चेंट ने शादी में दो लहंगे कैरी किए थे। उन्होंने ब्रोकेड फैब्रिक का कलीदार लहंगा भी पहना। जिसमें रेड और येलो कलर का कॉन्बिनेशन है और हैवी लेस डिजाइन दी है।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉर्सेट स्टाइल लहंगा

राधिका ने कॉकटेल के पार्टी में बेज कलर में सटल जरी वर्क किया हुआ कॉर्सेट स्टाइल ब्लाउज और लहंगा कैरी किया था। उसके साथ शोल्डर पर ट्रांसपेरेंट चुन्नी शोल्डर पर ली।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड एंड व्हाइट फ्लोरल प्रिंट लहंगा

राधिका ने लाल रंग का खूबसूरत सा लहंगा भी कैरी किया। जिसके ऊपर व्हाइट कलर के फ्लोरल प्रिंट डिजाइन दिए हुए है। उसके साथ उन्होंने हॉफ स्लीव्स ब्लाउज और ओपन हैंड चुन्नी पहनी।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्री फॉल लहंगा ड्रेप

अनंत और राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन में राधिका ने बेहद खूबसूरत फ्री फॉल ड्रेप वाला लहंगा कैरी किया। इस खूबसूरत से बेज कलर के लहंगे पर बारीक जरी का काम किया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

गुजराती पैटर्न लहंगा

अनंत और राधिका की शादी फंक्शन में एक दिन डांडिया नाइट भी हुई। इस दौरान राधिका मर्चेंट ने पर्पल कलर का खूबसूरत सा फ्लेयर गुजराती प्रिंट लहंगा पहना।

Image credits: Instagram

सोना-चांदी संग जड़े कीमती स्टोन! आलिया ने 2024 में पहनीं 7 शाही साड़ी

लहंगे में ना हो जाए Oops Moment! ब्राइड्स पहनते समय ना करें ये गलती

20+ गर्ल दिखाएं रईसी, कॉलेज में कैरी करें अवनीत कौर से 8 स्टाइलिश बैग

Diamond जड़े तो कहीं Gold! राधिका ने 2024 में पहनें 8 बेशकीमती Blouse