लहंगे में ना हो जाए Oops Moment! ब्राइड्स पहनते समय ना करें ये गलती
Other Lifestyle Dec 03 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:social media
Hindi
सही तरीके से लहंगा पहनना है जरूरी
ब्राइड्स के लिए सही तरीके से लहंगा पहनना बहुत जरूरी है। लेकिन कई बार वो कुछ ऐसी बेसिक गलतियां कर देती हैं, जिसकी वजह से लहंगे का सारा ग्रेस खत्म हो जाता है।
Image credits: social media
Hindi
लहंगे की लेंथ का रखें ध्यान
अगर लहंगा बहुत ज्यादा लंबा हुआ तो आपको चलने में दिक्कत होगी और बहुत ज्यादा छोटा हुआ तो हील्स पर पहनने के बाद यह ऊपर हो जाए। हमेशा हील्स के हिसाब से लहंगे की लंबाई रखवाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
लहंगे में केन-केन लगवाना या पेटीकोट पहनना
अगर आप लहंगे में ग्रेसफुल लुक चाहती हैं, तो ब्राइड्स को अपने लहंगे में केन-केन जरूर लगवाना चाहिए और कंफर्टेबल स्टाइल के लिए आप नीचे एक पेटीकोट भी पहन सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
फिटिंग का लहंगा पहनना
ब्राइड्स को बहुत ज्यादा टाइट या ढीला लहंगा पहनने से बचना चाहिए। भले ही आपके लहंगे में नाडा दिया हो, लेकिन आपको इसे अपनी कमर के हिसाब से ही बनवाना चाहिए।
Image credits: social media
Hindi
सही ब्लाउज का होना
लहंगे के साथ ब्राइड्स के पास एकदम परफेक्ट फिटिंग का ब्लाउज होना चाहिए। लहंगे के साथ आप थोड़ा डीप नेक ब्लाउज पहन सकती हैं और स्लीवलेस या एल्बो स्लीव्स ब्लाउज भी ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
सही ज्वेलरी वेयर करना
लहंगे के साथ ब्लाउज की नेकलाइन और अपने फेस शेप के अकॉर्डिंग ज्वेलरी पहनना बहुत जरूरी है, नहीं तो यह आपके पूरे लुक को खराब कर सकता है।
Image credits: social media
Hindi
दुपट्टे की सही ड्रेपिंग
लहंगे के साथ दुपट्टे की सही ड्रेपिंग होना बहुत जरूरी है। नहीं तो वह बार-बार फिसल के आपको परेशान करेगा। आप प्लीटेड या फ्री हैंड दुपट्टा शोल्डर पर डबल पिन-अप करें।
Image credits: social media
Hindi
हेयर और मेकअप ठीक तरीके से करना
लहंगे के साथ अगर आप ग्रेसफुल लुक चाहते हैं तो अपने फेस के अकॉर्डिंग लाइट या मैट फिनिश मेकअप करवा सकती हैं और हेयरस्टाइल भी ओपन हेयर, बन या फिर ट्रेंडी सी ब्रेडिंग करवा सकती हैं।