2024 में Celebs के 5 सबसे Weird Outfits, जिन्हें देख आप भी चौंक जाएंगे
Other Lifestyle Dec 02 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
मेट गाला से लेकर अदर इंवेंट में सेलेब्स ने पहनें ये अतरंगी आउटफिट्स
इस साल सेलेब्स ने पहने कुछ ऐसे अतरंगी कपड़े जिन्हें देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। उर्फी के पंखे वाली ड्रेस से लेकर ऐश्वर्या के ग्रीन आउटफिट तक, देखें सितारों के ये अजीबोगरीब फैशन!
Image credits: Pinterest
Hindi
उर्फी के पंखे वाली ड्रेस
उर्फी अक्सर ऐसे आउटफिट कैरी कर लेती हैं, जो लोगों को 10 बार सोचने पर मजबूर करती है। ये फोटो इस साल इतना वायरल हुआ कि सबने उर्फी को पंखे वाली दीदी का टैग दे दिया।
Image credits: Instagram
Hindi
एश्वर्या की ग्रीन आउटफिट
ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी खूबसूरती के साथ-साथ मेट गाला में अपनी वियर्ड ड्रेस के लिए हर बार वायरल होती हैं, इस ड्रेस को लेकर लोगों ने कहा कि पार्टी बचे हुए सामान से ही ड्रेस बना डाली।
Image credits: Pinterest
Hindi
उर्वशी की पिंक गाउन
वैसे तो उर्वशी की खूबसूरती किसी अप्सरा से क नहीं लेकिन इस ड्रेस में और ज्यादा हुस्न परी लग रही हैं, उर्वशी की मेट गाला इंवेट की ये गाउन इसके वियर्ड रफल स्लीव के लिए ट्रेंड में रही।
Image credits: Pinterest
Hindi
करण जौहर का फेदर जैकेट
करन जौहर का ये जैकेट इस साल खूब चर्चा में रहा, सबने इस जैकेट को देख कहा करन भी अब रणवीर सिंह की राह में चल पड़े हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
उर्फी का चम्मच वाला ड्रेस
उर्फी अपने अतरंगी कपड़े और फैशन सेन्स के लिए जानी जाती हैं। इसी क्रम में उर्फी ने प्लास्टिक के चम्मच से अपने लिए आउटफिट बनाया है।