Hindi

शराब पीते समय क्यों किया जाता है चीयर्स, 2 बूंद छिटकने की क्या है वजह

Hindi

चौंकाती है चीयर्स करने की वजह

ग्रुप में शराब पीते समय अक्सर लोग "चीयर्स" कहते हैं। वहीं गिलास से कुछ बूंदें छिटकाने का भी रिवाज है। ये क्यों किया जाता है, इसकी असल वजह जानकर आप चौंक सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

पूरी दुनिया में ड्रिंक के समय करते हैं चीयर्स

भारत के गांवों से लेकर ग्रीस और जर्मनी तक, शराबियों के ग्रुप में चीयर्स करना कॉमन है। अब शराब के गिलास आपस में क्यों टकराए जाते हैं, ये बड़ा दिलचस्प सवाल है।

Image credits: Getty
Hindi

चीयर्स का मीनिंग

फ्रांसीसी शब्द "Chiere" से "चीयर्स" का जन्म हुआ है, जिसका अर्थ होता है हेड या फेस । जो एक्साइटमेंट को बढ़ाने का साइन है।

Image credits: Getty
Hindi

खुशी जताने का बना साधन

शराब पीते समय गिलास टकराने की ये परंपरा कई सदियों पुरानी है। यह एक सोशल एक्टिविटी है, जो खुशी और लोगों के बीच यूनिटी को दिखाती है।

Image credits: Getty
Hindi

इंद्रियों का इस्तेमाल

चीयर्स करने पांचों इंद्रियों को एक्टिव करना माना जाता है। स्पर्श (गिलास पकड़ना), विजन (ड्रिंक देखना), स्वाद, गंध,  सुनना (गिलास टकराने की आवाज)। इससे 5 इंद्रियां एक्टिव हो जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

आत्माओं को मिलता सुकून

जाम टकराने से शराब की कुछ बूंदें उछलकर बाहर गिर जाता हैं, जो अतृप्त आत्माओं के लिए होती हैं। कई देशों में ये पूर्वजों से ली गई परमिशन है।

Image credits: Getty
Hindi

भगवान का करते स्मरण

प्राचीन ग्रीस में चीयर्स करने ईश्वर को समर्पित करने का विचार माना जाता था। ये खुशी के माहौल में भगवान को याद रखने का तरीका था।

Image credits: Getty
Hindi

शराब की दो बूंद छिटकाने की परंपरा

शराब पीते समय अक्सर लोग दो बूंद नीचे छिटकाते हैं। अंगुली को जाम में डुबोकर इसे हवा में ड्रॉप किया जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

पूर्वजों को अर्पित करते हैं शराब

जाम से दो बूंद शराब किसके लिए छिड़की जाती है, दरअसल ये शराबियों द्वारा अपने पूर्वजों मांगी गई परमिशन होती है।

Image credits: Getty
Hindi

स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है शराब

शराब या अन्य कोई भी नशा, हमारे शरीर मन मस्तिष्क के लिए हानिकारक है। कृप्या हर तरह के नशे से दूर रहें।

Image credits: Getty

सालों-साल तक चलेगा काम, इन 8 Golden Blouse से पाएं दिलकश अंदाज !

7 Corset Saree में लगेंगी चंचल शोख हसीना, यूं चुरा लेंगी Lover का दिल

हाइट देख कहेंगे वल्लाह! लंबी गर्ल पहनें Karishma Tanna सी लॉन्ग ड्रेस

जीरो फिगर देख फ्लैट होगा BF ! पार्टी में पहनें सिमरत कौर सी 8 साड़ी