सालों-साल तक चलेगा काम, इन 8 Golden Blouse से पाएं दिलकश अंदाज !
Other Lifestyle Dec 02 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
हैवी वर्क कोटी ब्लाउज
साड़ी चाहे कोई भी हो लेकिन गोल्डन ब्लाउज हर साड़ी के साथ जंचता है। आप वॉर्डरोब में हैवी कोटी वाला ब्लाउज सिलवा सकती हैं। ये बहुत खूबसूरत लगेगा,जहां सारा फोकस नेकलाइन पर हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
जैकेट ब्लाउज डिजाइन
अदिति राव सा जैकेट ब्लाउज हर महिला के जरूर होना चाहिए। जिसे आप लहंगा-साड़ी के अलावा स्कर्ट संग वियर कर सकती हैं। ये ब्रेस्ट एरिया कवर करने के साथ बिल्कुल परफेक्ट शेप देते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
मैटेलिक गोल्ड ब्लाउज
राउंड नेक पर रकुल प्रीत सा मैटेलिक गोल्डन ब्लाउज आप सिल्क-बनारसी साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। ये सोबर लुक भी रॉयल लुक देता है। रेडीमेड आप 400 रु तक ये मिल जायेगा।
Image credits: instagram
Hindi
राउंड नेक गोल्डन ब्लाउज
मानुषी छिल्लर ने गोल्डन सीक्वेन साड़ी को ग्लैम टचअप देते हुए राउंड नेक गोल्डन ब्लाउज कैरी किया है। आप इसे कंट्रास्ट और प्लेन दोनों साड़ी संग वियर अप्सरा सी खूबसूरत लग सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्डन कोर्सेट ब्लाउज
2024 में कोर्सेट ब्लाउज खूब ट्रेंड में रहा। सेलेब फैशन फॉलो करती हैं तो वॉर्डरोब में इसे जरूर शामिल करें। आप दो हजार रु तक इसे खरीद सकती हैं। ये मॉर्डन टच देने में कमी नहीं रखेगा।
Image credits: instagram
Hindi
नेट गोल्डन ब्लाउज डिजाइन
ज्यादा बजट नहीं है तो आप लेस-नेट वर्क पर गोल्डन ब्लाउज वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं। रेडीमेड इस तरह के ब्लाउज 500-700 रु में मिल जायेंगे। जिसे आप हर साड़ी संग टीमअप करें।
Image credits: instagram
Hindi
पर्ल-गोल्डन ब्लाउज डिजाइन
कुशा कपिला स्वीटहार्ट नेकलाइन पर तैयार पर्ल गोल्डन फैशन गोल्स दे रही हैं। आप थोड़ा सा रिवीलिंग लुक पसंद करती हैं तो टेलर से ऐसा ब्लाउज जरूर सिलवाएं। ये डिजाइन लुक में जान डाल देगा।
Image credits: instagram
Hindi
फुल स्लीव गोल्डन ब्लाउज
कर्व स्टाइल में फुल स्लीव गोल्डन ब्लाउज भी आप वॉर्डरोब में शामिल करें। ये आपकी साड़ी में फ्यूजन जोड़ देगी। आप इसे डीप या फिर हॉल्टर नेक पर भी सिलवा सकती हैं।