7 Corset Saree में लगेंगी चंचल शोख हसीना, यूं चुरा लेंगी Lover का दिल
Other Lifestyle Dec 02 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
कॉर्सेट साड़ी की लेटेस्ट डिजाइंस
भूमि पेडनेकर को हाल ही में कॉर्सेट साड़ी पहनें स्टनिंग अंदाज में देखा गया। आजकल इस तरह की साड़ियां खूब ट्रेंड में हैं। यहां देखें कॉर्सेट साड़ी की लेटेस्ट डिजाइंस।
Image credits: instagram
Hindi
फ्रिल स्टाइल ब्लैक कॉर्सेट साड़ी
इस तरह की फ्रिल स्टाइल कॉर्सेट साड़ी हमेशा काफी ज्यादा सुंदर लगती हैं। ये आपको मॉडर्न लुक देने में मदद करेगी। इस गाउन जैसी साड़ी को आप स्टाइलिश लुक के लिए जरूर आजनाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
सीक्विन कॉर्सेट साड़ी डिजाइन
इस तरह की सीक्विन कॉर्सेट साड़ी डिजाइन आजकल खूब ट्रेंड में है। इसमें आप बेहद खूबसूरत लगेंगी। साथ में ऑफ शोल्डर ब्लाउज सुंदरता बढ़ा रहा है। लुक इंहेंस करने के लिए बन बनाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्लोरल वर्क नेट कॉर्सेट साड़ी
इस तरह की फ्लोरल वर्क नेट कॉर्सेट साड़ी आपको डीवा वाइब्स देगी। इसके फ्रंट बॉर्डर पर हैंड एंब्रायडरी वर्क है। जिससे लुक काफी स्टाइलिश लग रहा है।
Image credits: pinterest
Hindi
प्लेन साटन कॉर्सेट साड़ी
यह प्लेन साटन कॉर्सेट साड़ी भी कमाल की लग रही है। इसके साथ जरदोजी वर्क वाला डिजाइनर ब्लाउज अटैच किया गया है। ये आपको मॉर्डन के साथ ट्रेडिशनल लुक देगी।
Image credits: pinterest
Hindi
सिल्क कॉर्सेट साड़ी डिजाइन
फ्यूशिया कलर की ये सिल्क कॉर्सेट साड़ी डिजाइन भी कमाल की है। इसे आपको जरूर आजमाना चाहिए। इसके साथ आप डायमंड पैटर्न जूलरी पेयर करेंगी तो लुक आर निखर जाएगा।
Image credits: pinterest
Hindi
डबल शेड कॉर्सेट साड़ी
अगर आप किसी शादी-पार्टी के लिए कॉर्सेट साड़ी की तलाश कर रही हैं तो इस ऑप्शन हो देखें। आप इस तरह की डबल शेड कॉर्सेट साड़ी पहनकर लोगों का दिल चुरा सकती हैं।