Hindi

हर तरफ से झलकेगी रईसी ! पहनें इस साल के टॉप ट्रेडिंग Stud Earrings

Hindi

ट्रेडिशनल स्टड इयररिंग्स

2024 में चांदबालियों झुमकों के साथ स्टड इयररिंग्स भी खूब पसंद किये गए। अगर आप हैवी जूलरी पहनकर ऊब चुकी हैं तो इन स्टड डिजाइन्स के साथ खूबसूरत और क्लासी दिख सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मोती वर्क स्टड इयररिंग्स

फेस्टिव सीजन में मोती वर्क पर ऐसे स्टड इयररिंग्स हर आउटफिट के साथ वियर किये जा सकते हैं। आप चाहे तो मिसमैस लुक चुनें। गोल्ड में तो ये महंगे होंगे पर ड्यूप 500 रु तक मिल जायेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

लोटस स्टड इयररिंग्स

इस साल लोटस जूलरी खूब पसंद की गई। अगर आप कुछ अलग पहनना चाह रही हैं तो गोल्ड-ब्लैक बीड पर तैयार ऐसे स्टड पहन सकती हैं। इसे वियर करने के बाद सस्ती से सस्ती साड़ी की शान बढ़ जायेगी।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड स्टड इयररिंग्स

गोल्ड स्टड मॉर्डन ब्राइड की लिस्ट में पहले नंबर पर रहे। ये सूर्य और शंख डिजाइन में खूब पसंद किये गए। आप चाहे तो प्लेन और नग वर्क के साथ ये बाय कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

स्टोन स्टड इयररिंग्स

मल्टीकलर स्टोन स्टड इयररिंग्स हर महिला के पास होने चाहिए। ये ज्यादा हैवी भी नहीं होते पर लुक कमाल का देते हैं। एमराल्ड पर तो इसे खरीदना मुश्किल हैं लेकिन आप ड्यूप खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पर्ल स्टड इयररिंग्स

मोती वर्क साड़ी ब्लाउज से लेकर जूलरी में हिट रहा। अगर सेलेब फैशन पसंद करती हैं तो तुंरत इसे पर्ल स्टड वॉर्डरोब में शामिल करें। इसे ऑफिस से लेकर पार्टी-फंक्शन में पहना जा सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड प्लेटेड स्टड इयररिंग्स

गोल्ड प्लेटेड जूलरी हर साल टॉप पर रहती है। बारीक डिजाइन पर तैयार ये स्टड एलीगेंट लग रहे हैं। आप रूबी,गोल्ड और मोती वर्क पर इसे खरीद सकती हैं। ये साड़ी लुक में जान डाल देंगे।

Image credits: instagram
Hindi

पोल्की स्टड इयररिंग्स

ब्राइडल लुक से लेकर ब्राइडमेड्स तक पोल्क जूलरी हर किसी की पहली पसंद होती है। आपके घर में भी शादी हैं लेकिन इयररिंग्स को लेकर परेशान हैं तो लुक फ्लॉन्ट करते हुए पोल्ट स्टड पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

रोज गोल्ड पर्ल स्टड

रोज गोल्ड लग्जरी लुक देता है। ये साड़ी-लहंगे से ज्यादा ऑफ ड्रेस के साथ खिलते हैं। आप शॉर्ट ऑउटफिट या फिर गाउन पहनती हैं तो इसे वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं। 

Image credits: instagram

सुहागरात पर पिया होंगे मदहोश ! लहंगा छोड़ पहनें 8 डिजाइनर नेट साड़ी

₹1000 में स्टाइलिश बनें! बजट में चुन लाएं Rasika Dugal सी 8 साड़ियां

पति की पार्टी में सब होंगे इम्प्रेस, पहनें Radhika Madan से 7 Blouse

दादी-दादा होंगे खुश ! जुड़वा बेटियों के 'A' से रखें ये यूनिक नाम