Hindi

पति की पार्टी में सब होंगे इम्प्रेस, पहनें Radhika Madan से 7 Blouse

Hindi

बोट नेक ब्लाउज डिजाइन

राधिका बोट नेक ब्लाउज डिजाइन में कहर ढा रही हैं। आप पार्टी में ऐसा ब्लाउज कैरी करें, जो स्टाइलिश लुक के लिए परफेक्ट है। आप ब्लैक या व्हाइट साड़ी संग इसे पेयर करें।

Image credits: Radhika Madan/instagram
Hindi

गोल्डन स्क्वायर ब्लाउज

हाई एंब्रॉयडरी वाला ये गोल्डन स्क्वायर नेक ब्लाउज स्टनिंग है। ब्लाउज में हैवी वर्क है और आप ऐसे पैटर्न साड़ी-लहंगा के साथ पेयर करें। आउटफिट के साथ मिनिमल मेकअप बेस्ट रहेगा।

Image credits: Radhika Madan/instagram
Hindi

प्लीजिंग नेक वेलवेट ब्लाउज

राधिका ने ब्लू लहंगा के साथ प्लीजिंग नेक लाइन वाला वेलवेट ब्लाइज स्टाइल पेयर किया है। जो फ्यूजन लुक दे रहा है। आप पिंकिश मेकअप के साथ इसे वियर करें।

Image credits: Radhika Madan/instagram
Hindi

वीनेक ऑफ शोल्डर ब्लाउज

शादी सीजन में या पार्टी के लिए आप राधिका मदान जैसा वीनेक ब्लाउज कैरी करे। एक्ट्रेस ने वी-नेक के साथ ऑफ शोल्डर स्टाइल मैच किया है। आप न्यूड मेकअप- मिनिमल ज्वेलरी संग इसे वियर करें।

Image credits: Radhika Madan/instagram
Hindi

फुल शीयर स्लीव डीप नेक ब्लाउज

राधिका मदान ने इस लाल साड़ी के साथ शानदार फुल शीयर स्लीव डीप नेक ब्लाउज पहना है। ये स्टनिंग डिजाइन, पार्टी में कहर ढाने के लिए बेस्ट है। आप इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: Radhika Madan/instagram
Hindi

हॉल्टर नेक गोल्डन ब्लाउज

अगर आप गोल्डन ब्लाउज में कुछ नया डिजाइन ढूंढ रही हैं तो इस तरह का हॉल्टर नेक गोल्डन ब्लाउज स्टाइलिश लुक के लिए परफेक्ट है। आप ब्लैक या व्हाइट साड़ी संग इसे पेयर करें।

Image credits: Radhika Madan/instagram
Hindi

स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन

राधिका इस हैवी एंब्रायडरी स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन में कमाल लग रही हैं। आप साड़ी के साथ इस तरह का ब्लाउज कैरी कर महफिल लूट सकती हैं।

Image credits: Radhika Madan/instagram

दादी-दादा होंगे खुश ! जुड़वा बेटियों के 'A' से रखें ये यूनिक नाम

2024 में Nita Ambani के इन 8 लहंगा ने मचाया गदर, बहुएं भी लगीं फीकी

32 इंच कमर दिखेगी So Slim, Sheetal Massey से पहनें साड़ी-ब्लाउज कॉम्बो

फेस्टिवल में इन 10 हेयर स्टाइल ने मचाया गदर ! देखें 2024 के ट्रेंड