फेस्टिवल में इन 10 हेयर स्टाइल ने मचाया गदर !  देखें 2024 के ट्रेंड
Hindi

फेस्टिवल में इन 10 हेयर स्टाइल ने मचाया गदर ! देखें 2024 के ट्रेंड

सिंपल ब्रेड विद लेस
Hindi

सिंपल ब्रेड विद लेस

इस साल सिंपल ब्रेड विद लेस खूब पसंद की गई। ये बनाना बहुत आसान है। आप सिंपल चोटी लेस संग बनाएं। साथ में रियल या फिर आर्टिफिशियल फ्लावर से सजा सकती हैं।

Image credits: instagram
बबल ब्रेड हेयर स्टाइल
Hindi

बबल ब्रेड हेयर स्टाइल

बबल ब्रेड फेस्टिव सीजन में पॉपुलर रही। ये ट्रेडिशनल लुक में चार चांद लगा देती है। ये हेयर स्टाइल लंबे बालों पर खिलती है। इसमें बाल न उलझते हैं और न ही ओवर दिखते हैं।

Image credits: instagram
ट्विस्टेड बन हेयर स्टाइल
Hindi

ट्विस्टेड बन हेयर स्टाइल

जूड़ा बिना कभी इंडियन हेयर स्टाइल पूरी नहीं हो सकती है। हिना खान ने बीच की मांग निकालते हुए ट्विटस्टेड बन बनाया है। इस साल साड़ी के साथ इसे खूब पसंद किया गया।

Image credits: instagram
Hindi

चोटी विद हेयर एक्सेसरीज

2024 में सिंपल चोटी के साथ हेयर एक्सेसरीज खूब पसंद की गई। शनाया कपूर ने सोबर चोटी बांदते हुए लॉन्ग हेयर पट्टी और चेन इयररिंग्स पहने हैं जो वाकई शानदार लुक दे रह है।

Image credits: instagram
Hindi

मैसी पोनी टेल

बॉलीवुड हसीनाओं ने 2024 में मैसी पोनी टेल भी जमकर फ्लॉन्ट की। अगर आपके बाल छोटे हैं तो सारा सी हेयर स्टाइल चुनें। एक्ट्रेस बालों को मैसी करते ही लूस लो पोनी बांधी है।

Image credits: instagram
Hindi

लो टैक्चर बन

टैक्चर बन कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता है। लहंगा के साथ ये खूब भाया। जहां बालों को वॉल्यूम देते हुए बॉटम में रोलर से जूड़ा बनाया गया है। आप इसे हेयर स्प्रे से बाउंसी बना सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फूलों के साथ जूड़ा हेयर स्टाइल

साड़ी हो या लहंगा बन हेयर स्टाइल कभी पुरानी होती। हर साल की तरह 2024 में भी फ्लावर विद साइड जूड़ा पसंद किया गया। आप भी आउटफिट संग इसे ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फ्रेंच ब्रेड हेयर स्टाइल

साड़ी हो या वेस्टर्न ड्रेस फ्रेंच ब्रेड 2024 में छाई रही। ये मीडियम और लॉन्ग दोनों तरह के हेयर पर जंचती है। टाइम सेविंग होने के साथ आप इसे किसी भी आउटफिट संग बना सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

जूड़ा विद माथा पट्टी

इस साल माथा पट्टी का जमरकर बोलबाला रहा। आप वेडिंग या फंक्शन के लिए हेयर स्टाइल ढूंढ रही हैं तो माथा पट्टी के साथ लो बन सकती हैं ये बहुत ज्यादा गॉर्जियस लुक देता है।

Image credits: instagram

सादगी की मूरत हैं विक्रांत मैसी की वाइफ, ऑफिस में पहनें शीतल से सूट्स

कहीं से नहीं दिखेंगे पेट के टायर, फैट गर्ल पहनें अंशुला कपूर से लहंगे

चांदी सा चमकेगा बदन-नहीं होगी जेवर की जरूरत, पहनें सिल्वर शिमरी साड़ी

जादुई पत्थर: सफाई से लेकर खूबसूरती तक, जानें इसके अनोखे यूज!