Hindi

जादुई पत्थर: सफाई से लेकर खूबसूरती तक, जानें इसके अनोखे यूज!

Hindi

जादू से कम नहीं है यह छोटा सा पत्थर

प्यूमिक स्टोन एक ज्वालामुखी से बना पत्थर है, जो लावा अचानक ठंडा होने से बनता है। यह हल्का और छेद वाला होता है और स्पंज जैसा दिखता है।

Image credits: Freepik
Hindi

कपड़ों से लिंट हटाएं प्यूमिक स्टोन

ऊनी कपड़ों में या किसी कपड़े में रोएं लगने पर आप प्यूमिक स्टोन का इस्तेमाल करें। इसे कपड़ों की सतह पर हल्के हाथों से रगड़ें और अनचाहे धागे और लिंट रिमूव करें।

Image credits: Freepik
Hindi

जंग हटाने के लिए इस्तेमाल करें प्यूमिक स्टोन

प्यूमिक स्टोन का इस्तेमाल आप किसी बर्तन या टूल्स पर लगी जंग को साफ करने के लिए कर सकते हैं। इस बस हल्के हाथों से जंग पर रगड़े।

Image credits: Freepik
Hindi

पेट्स की देखभाल करें

प्यूमिक स्टोन का इस्तेमाल आप अपने पालतू जानवरों को साफ करने के लिए, उनके नाखूनों को ट्रिम करने के लिए कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

स्किन की देखभाल के लिए

प्यूमिक स्टोन को अपनी एड़ियों पर धीरे-धीरे रगड़ें ताकि डेड हट जाए। कोहनी और घुटनों की काली पड़ी त्वचा को साफ करने के लिए प्यूमिक स्टोन का इस्तेमाल करें।

Image credits: Freepik
Hindi

कपड़ों की सफाई करें

प्यूमिक स्टोन की मदद से आप गंदे कपड़ों को भी साफ कर सकते हैं। कपड़ों पर डिटर्जेंट डालें और प्यूमिक स्टोन से रब करें।

Image credits: Freepik
Hindi

फर्नीचर के दागों को हटाए

लकड़ी के फर्नीचर में अगर पेंट या गंदे निशान पड़ गए हैं, तो आप थोड़ा सा रिमूवर या तारपीन डालकर प्यूमिक स्टोन से रगड़े। इससे ये आसानी से साफ हो जाएगा।

Image credits: Freepik
Hindi

हेयर रिमूवल का करें काम

प्यूमिक स्टोन की मदद से आप अपने शरीर के अनचाहे बालों को भी हटा सकते हैं। बेसन, हल्दी और दही का पैक बॉडी पर लगाएं। सूखने के बाद प्यूमिक स्टोन से रब करें।

Image credits: Freepik
Hindi

गैस के जिद्दी दाग की सफाई करें

अगर गैस पर चिकने और जिद्दी दाग लग जाते हैं, तो इन्हें साफ करने के लिए लिक्विड डिटर्जेंट डालकर थोड़ा सा पानी डालें और प्यूमिक स्टोन की मदद से रब करें। 

Image credits: Freepik

अकाय, अहान और अगस्त्य जैसे 20 Unique Name, हर नाम में छुपा है खास अर्थ

लहंगा और गहना की बढ़ेगी शान, ब्लाउज में बनाएं 5 Bold+Beautiful नेकलाइन

साड़ी हो या गाउन, अंकिता लोखंडे की ये 5 Hairstyle देंगी क्लसी लुक!

5 स्टाइल में लगाएं काजल, कजरारे नैनों से चुराएं पिया का जिया