जादुई पत्थर: सफाई से लेकर खूबसूरती तक, जानें इसके अनोखे यूज!
Other Lifestyle Dec 02 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Freepik
Hindi
जादू से कम नहीं है यह छोटा सा पत्थर
प्यूमिक स्टोन एक ज्वालामुखी से बना पत्थर है, जो लावा अचानक ठंडा होने से बनता है। यह हल्का और छेद वाला होता है और स्पंज जैसा दिखता है।
Image credits: Freepik
Hindi
कपड़ों से लिंट हटाएं प्यूमिक स्टोन
ऊनी कपड़ों में या किसी कपड़े में रोएं लगने पर आप प्यूमिक स्टोन का इस्तेमाल करें। इसे कपड़ों की सतह पर हल्के हाथों से रगड़ें और अनचाहे धागे और लिंट रिमूव करें।
Image credits: Freepik
Hindi
जंग हटाने के लिए इस्तेमाल करें प्यूमिक स्टोन
प्यूमिक स्टोन का इस्तेमाल आप किसी बर्तन या टूल्स पर लगी जंग को साफ करने के लिए कर सकते हैं। इस बस हल्के हाथों से जंग पर रगड़े।
Image credits: Freepik
Hindi
पेट्स की देखभाल करें
प्यूमिक स्टोन का इस्तेमाल आप अपने पालतू जानवरों को साफ करने के लिए, उनके नाखूनों को ट्रिम करने के लिए कर सकते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
स्किन की देखभाल के लिए
प्यूमिक स्टोन को अपनी एड़ियों पर धीरे-धीरे रगड़ें ताकि डेड हट जाए। कोहनी और घुटनों की काली पड़ी त्वचा को साफ करने के लिए प्यूमिक स्टोन का इस्तेमाल करें।
Image credits: Freepik
Hindi
कपड़ों की सफाई करें
प्यूमिक स्टोन की मदद से आप गंदे कपड़ों को भी साफ कर सकते हैं। कपड़ों पर डिटर्जेंट डालें और प्यूमिक स्टोन से रब करें।
Image credits: Freepik
Hindi
फर्नीचर के दागों को हटाए
लकड़ी के फर्नीचर में अगर पेंट या गंदे निशान पड़ गए हैं, तो आप थोड़ा सा रिमूवर या तारपीन डालकर प्यूमिक स्टोन से रगड़े। इससे ये आसानी से साफ हो जाएगा।
Image credits: Freepik
Hindi
हेयर रिमूवल का करें काम
प्यूमिक स्टोन की मदद से आप अपने शरीर के अनचाहे बालों को भी हटा सकते हैं। बेसन, हल्दी और दही का पैक बॉडी पर लगाएं। सूखने के बाद प्यूमिक स्टोन से रब करें।
Image credits: Freepik
Hindi
गैस के जिद्दी दाग की सफाई करें
अगर गैस पर चिकने और जिद्दी दाग लग जाते हैं, तो इन्हें साफ करने के लिए लिक्विड डिटर्जेंट डालकर थोड़ा सा पानी डालें और प्यूमिक स्टोन की मदद से रब करें।