Hindi

लहंगा और गहना की बढ़ेगी शान, ब्लाउज में बनाएं 5 Bold+Beautiful नेकलाइन

Hindi

देखें लहंगे के लिए ब्लाउज नेकलाइन की लेटेस्ट डिजाइन

लहंगे के साथ परफेक्ट ब्लाउज डिजाइन ढूंढ रही हैं? 5 बोल्ड और खूबसूरत नेकलाइन आइडियाज लगा देंगे आपके लुक में चार चांद। असिमेट्रिकल से लेकर क्वीन ऐनी तक, हर स्टाइल के लिए है कुछ खास।

Image credits: Pinterest
Hindi

असिमेट्रिकल नेकलाइन

अगर आप अपनी चोली को थोड़ा हटकर बनाना चाहती हैं, तो असिमेट्रिकल नेकलाइन को चुनें। यह उन दुल्हनों के लिए एकदम सही है, जो स्ट्रैपलेस ब्लाउज पहनने से झिझकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

इल्यूजन नेकलाइन

इल्यूजन नेकलाइन हमेशा चर्चा में रहती है और यह ट्रेंड लंबे समय तक कायम रहेगा। अगर आप बोल्ड और खूबसूरत लुक को अपनाना चाहती हैं, तो यह ब्लाउज आपके लिए परफेक्ट रहेगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

वी-नेकलाइन

अगर आप कुछ फैंसी और स्टाइलिश चाहती हैं, तो वी-नेकलाइन ब्लाउज आपके लिए एकदम सही रहेगा। ये नेकलाइन आपकी लॉन्ग और शॉर्ट दोनों जूलरी को खूबसूरती से फ्लॉन्ट करने का मौका देता है।  

Image credits: Pinterest
Hindi

प्लंजिंग नेकलाइन

ग्लैमरस और हॉट लुक के लिए प्लंजिंग नेकलाइन से बेहतर कुछ और हो ही नहीं सकता। इस तरह के ब्लाउज में की गई इंट्रिकेट डिटेलिंग आपके लहंगे और गहने दोनों की खूबसूरती को बढ़ाती है।  

Image credits: Pinterest
Hindi

क्वीन ऐनी नेकलाइन

डिटेल्ड नेकलाइन किसी भी आउटफिट को अट्रेक्टीव बनाने का सबसे बेस्ट तरीका है। अगर आपका लहंगा रेड कलर का है, तो ये क्वीन ऐनी नेकलाइन डिजाइन आपके लिए परफेक्ट रहेगा।  

Image credits: Pinterest

साड़ी हो या गाउन, अंकिता लोखंडे की ये 5 Hairstyle देंगी क्लसी लुक!

5 स्टाइल में लगाएं काजल, कजरारे नैनों से चुराएं पिया का जिया

मिर्जापुर की स्वीटी सी दिखेंगी स्वीट, साड़ी संग पहनें 8 Blouse Design

Year Ender 2024: सालभर सिर चढ़कर बोला इन 10 ब्लाउज डिजाइन का ट्रेंड