Hindi

5 स्टाइल में लगाएं काजल, कजरारे नैनों से चुराएं पिया का जिया

Hindi

काजल लगाने के 5 बेस्ट तरीके

आंखों को खूबसूरत बनाने के लिए काजल के 5 बेहतरीन तरीके जानें। स्मज्ड लुक से लेकर विंग्ड आईलाइनर तक, हर मौके के लिए टिप्स।

Image credits: social media
Hindi

स्मज्ड काजल लुक

काजल को हल्का स्मज करके सॉफ्ट और स्मोकी लुक दें। लैशलाइन पर गहरा काजल लगाएं। नाइट पार्टी या शादी के फंक्शन के लिए यह एक परफेक्ट ऑप्शन है।

Image credits: instagram
Hindi

कैट-आई लुक

छोटी आंखों पर इस तरह का कैट-आई लुक बेहद खूबसूरत नजर आता है। इस तरह के आई लुक में इनर कार्नर के लिए आप कैट लुक को कम्प्लीट करने के लिए अन्दर की तरफ टिप जरूर बनाएं। 

Image credits: social media
Hindi

रिवर्स विंग काजल

काजल को निचली लैशलाइन पर लगाएं और बाहरी किनारे पर नीचे की ओर बढ़ाएं। इसे बाहरी कोने से थोड़ा बाहर खींचकर हल्का विंग बनाएं। डिनर डेट या कॉकटेल पार्टी के लिए ये परफेक्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

कलरफुल आई काजल

कलरफुल काजल लगा रही हैं तो स्मज जरूर करें। इनर कार्नर की तरफ आप गोल्डन कलर की जगह कोई अन्य ब्राइट कलर को चुनें। ऐसा करने से आपका आई लुक बेहद खूबसूरत नजर आएगा। 

Image credits: instagram
Hindi

विंग आई लुक

आंखों की वाटर लाइन पर ही काजल को लगाएं और उसे आउटर कार्नर से हल्का सा स्मज कर विंग के साथ जोड़ दें। पतले स्म्जर ब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आंखों को परफेक्ट डेप्थ मिलेगी।

Image Credits: instagram