ये है साल 2024 की ट्रेंडी Western Dresses, आपने ट्राई किया क्या?
Other Lifestyle Dec 01 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
ये रहे साल के ट्रेंडी वेस्टर्न आउटफिट्स
लेदर, कोर्सेट, मैटेलिक और शीयर फैब्रिक्स जैसे 2024 के टॉप वेस्टर्न ड्रेस ट्रेंड्स पर एक नजर। जानिए कैसे ये स्टाइल्स फैशन की दुनिया में छाए रहे।
Image credits: Instagram
Hindi
लेदर और फॉक्स लेदर आउटफिट्स
इस साल लेदर जैकेट्स, पैंट्स और शॉर्ट्स का बोल्ड ट्रेंड देखने को मिला। लेदर आउटफिट्स विंटर वियर में लेदर क्लासिक लुक को नई ऊंचाई पर ले गया और साल के ट्रेंड में शामिल हो गया।
Image credits: Instagram
Hindi
डेनिम आउटफिट्स
डेनिम जैकेट, शर्ट, और जींस को एक साथ पहनने का चलन 90s से है। डेनिम जंपसूट, कोर्सेट, गाउन और कोर्डसेट जैसे कई ट्रेडी आउटफिट में यूज किया गया। ये कैज़ुअल लेकिन स्टाइलिश लुक देता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
शीयर फैब्रिक का जलवा
शीयर फैब्रिक 2024 का सबसे बड़ा ट्रेंड बना। ड्रेसी ब्लाउज, गाउन और शर्ट्स में शीयर का बोलबाला रहा। यह ट्रेंड कंफिडेंस और ग्लैमर को बढ़ाने के लिए पहचाना गया।
Image credits: Instagram
Hindi
कोर्सेट-इंस्पायर्ड आउटफिट्स
कोर्सेट टॉप्स और ड्रेस डिजाइन्स इस साल फैशन का हॉट टॉपिक बने रहे। यह स्टाइल फेमिनाइन फिगर को हाइलाइट करता है और ट्रेडिशनल के साथ मॉडर्न का मेल है।
Image credits: Instagram
Hindi
मैटेलिक और शिमरी ड्रेस
पार्टी और नाइटआउट्स के लिए मैटेलिक फैब्रिक्स और शिमरी गाउन्स बड़े ट्रेंड में रहे। इस साल ये ड्रेसेस हर पार्टी में अटेंशन ग्रैब करने के लिए परफेक्ट रहीं हैं।