Hindi

Year Ender 2024: सालभर सिर चढ़कर बोला इन 10 ब्लाउज डिजाइन का ट्रेंड

Hindi

बैकलेस ब्लाउज विद हैवी टाई-अप

इस साल बैकलेस डिजाइन वाले डोरी व कुंदन-लटकन डीटेलिंग पैटर्न देखने को मिले। सिल्क, साटन, और नेट से बने ये ब्लाउज वेडिंग फंक्शन और फेस्टिवल्स के लिए परफेक्ट रहे।

Image credits: Our own
Hindi

मिरर वर्क ब्लाउज डिजाइन

मिरर वर्क की डीटेलिंग वाले चोली स्टाइल ब्लाउज इस साल जमकर छाए। यह डिजाइन पारंपरिक और फ्यूजन वियर दोनों के लिए परफेक्ट रहा। इसे लहंगों के साथ खूब पहना गया।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्विन ब्लाउज डिजाइन

ब्लाउज में सीक्विन वर्क या हल्के बॉर्डर में इसकी डीटेलिंग वाले पैटर्न इस साल खूब सुर्खियों में रहे। यह डिजाइन नाइट पार्टीज, वेडिंग रिसेप्शन और कॉकटेल इवेंट्स में छाया रहा।

Image credits: instagram
Hindi

हैवी एंब्रायडर्ड ब्लाउज

शिफॉन और सिल्क फैब्रिक में इस साल हैवी एंब्रायडर्ड ब्लाउज खूब पसंद किए गए। इनके साथ खूब लटकन हेमलाइन्स खूब आजमाई गईं।

Image credits: social media
Hindi

शीयर या नेट स्लीव्स ब्लाउज

नेट और शीयर स्लीव्स के साथ हेवी एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज का खूब ट्रेंड रहा। हल्की साड़ियों और लहंगे के साथ इनको खूब पसंद किया गया। इनका यंग गर्ल्स में खूब बोलबाला रहा।

Image credits: Our own
Hindi

प्लंजिंग नेक ब्लाउज

ब्रॉड स्लीव और प्लंजिंग नेक ब्लाउज डिजाइन इस साल सिंपल और क्लासिक टच के लिए छाए रहे। ये पारंपरिक और मॉडर्न लुक्स दोनों के लिए परफेक्ट हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पर्ल ब्लाउज डिजाइन

इस साल फेस्टिवल में पर्ल ब्लाउज डिजाइन का ट्रेंड हाइलाइट पॉइंट रहा। यह डिजाइन शादियों और त्योहारों में खासतौर पर छाया रहा। इसे हैवी साड़ी या लहंगे के साथ कैरी किया गया।

Image credits: pinterest
Hindi

हाई नेक विद कटआउट ब्लाउज

फ्रंट या बैक में इनोवेटिव कटआउट डिजाइन के साथ कॉलर नेक स्टाइल रॉयल और एलिगेंट लुक के लिए फेमस रहा है। इस साल शादी-पार्टी में इसे खूब देखा गया।

Image credits: Our own
Hindi

स्ट्रैपलेस ब्लाउज डिजाइन

ऑफ-शोल्डर या स्ट्रैपलेस पैटर्न भी खूब पसंद किए गए। जिसमें मिनिमल कढ़ाई या ग्लिटर वर्क को कॉकटेल साड़ी या गाउन स्टाइल साड़ी के साथ खूब पसंद किया गया। 

Image Credits: Our own