इस साल बैकलेस डिजाइन वाले डोरी व कुंदन-लटकन डीटेलिंग पैटर्न देखने को मिले। सिल्क, साटन, और नेट से बने ये ब्लाउज वेडिंग फंक्शन और फेस्टिवल्स के लिए परफेक्ट रहे।
मिरर वर्क की डीटेलिंग वाले चोली स्टाइल ब्लाउज इस साल जमकर छाए। यह डिजाइन पारंपरिक और फ्यूजन वियर दोनों के लिए परफेक्ट रहा। इसे लहंगों के साथ खूब पहना गया।
ब्लाउज में सीक्विन वर्क या हल्के बॉर्डर में इसकी डीटेलिंग वाले पैटर्न इस साल खूब सुर्खियों में रहे। यह डिजाइन नाइट पार्टीज, वेडिंग रिसेप्शन और कॉकटेल इवेंट्स में छाया रहा।
शिफॉन और सिल्क फैब्रिक में इस साल हैवी एंब्रायडर्ड ब्लाउज खूब पसंद किए गए। इनके साथ खूब लटकन हेमलाइन्स खूब आजमाई गईं।
नेट और शीयर स्लीव्स के साथ हेवी एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज का खूब ट्रेंड रहा। हल्की साड़ियों और लहंगे के साथ इनको खूब पसंद किया गया। इनका यंग गर्ल्स में खूब बोलबाला रहा।
ब्रॉड स्लीव और प्लंजिंग नेक ब्लाउज डिजाइन इस साल सिंपल और क्लासिक टच के लिए छाए रहे। ये पारंपरिक और मॉडर्न लुक्स दोनों के लिए परफेक्ट हैं।
इस साल फेस्टिवल में पर्ल ब्लाउज डिजाइन का ट्रेंड हाइलाइट पॉइंट रहा। यह डिजाइन शादियों और त्योहारों में खासतौर पर छाया रहा। इसे हैवी साड़ी या लहंगे के साथ कैरी किया गया।
फ्रंट या बैक में इनोवेटिव कटआउट डिजाइन के साथ कॉलर नेक स्टाइल रॉयल और एलिगेंट लुक के लिए फेमस रहा है। इस साल शादी-पार्टी में इसे खूब देखा गया।
ऑफ-शोल्डर या स्ट्रैपलेस पैटर्न भी खूब पसंद किए गए। जिसमें मिनिमल कढ़ाई या ग्लिटर वर्क को कॉकटेल साड़ी या गाउन स्टाइल साड़ी के साथ खूब पसंद किया गया।