मिर्जापुर की स्वीटी सी दिखेंगी स्वीट, साड़ी संग पहनें 8 Blouse Design
Hindi

मिर्जापुर की स्वीटी सी दिखेंगी स्वीट, साड़ी संग पहनें 8 Blouse Design

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

फिरोजी सीक्वेन साड़ी को बोल्ड लुक देते हुए श्रिया पिलगांवकर ने कटआउट स्टाइल पर ब्रालेट ब्लाउज वियर किया है। अगर आप महफिल में बिल्कुल अलग दिखना चाहती हैं तो इसे स्टाइल करें।

Image credits: instagram-Shriya Pilgaonkar
इन्फिनिटी ब्लाउज डिजाइन
Hindi

इन्फिनिटी ब्लाउज डिजाइन

इन्फिनिटी लुक साड़ी में फ्यूजन जोड़ देता है। आप प्लेन साड़ी के साथ ऐसा ब्लाउज सिलवा सकती हैं। ये बहुत शानदार लुक देता है। इस ब्लाउज में अक्सर पीछे की डिजाइन बैकलेस रखी जाती है।

Image credits: instagram-Shriya Pilgaonkar
नेट ब्लाउज डिजाइन
Hindi

नेट ब्लाउज डिजाइन

व्हाइट ऑर्गेंज साड़ी को स्टाइलिश लुक देते हुए श्रिया ने नेट ब्लाउज स्टाइल किया है। जहां नेक डीप रखते हुए ट्राइंगल डिजाइन दी गई है। आप भी इस ब्लाउज से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Image credits: instagram-Shriya Pilgaonkar
Hindi

बलून स्लीव ब्लाउज

व्हाइट कॉटन साड़ी को कंट्रास्ट में एक्ट्रेस ने बलून स्लीव के साथ टीमअप किया है। विंटर वेडिंग के लिए आप इस तरह का ब्लाउज सिलवा सकती हैं। ये हर पैटर्न की साड़ी संग ग्लैमरस लगेगा।

Image credits: instagram-Shriya Pilgaonkar
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज

इस साल ब्रालेट ब्लाउज का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। अगर आप भी फंक्शन में फैशन डीवा दिखना चाहती हैं तो इस ब्लाउज को चुनें। रेडीमेड ब्रालेट के कई डिजाइन मिल जायेंगे।

Image credits: instagram-Shriya Pilgaonkar
Hindi

बटरफ्लाई ब्लाउज डिजाइन

रानी साड़ी को कंट्रास्ट लुक देते हुए श्रिया ने स्लीवकट पर चुन्नटे वाला बटरफ्लाई ब्लाउज पहना है। आप वी नेक और स्वीटहार्ट नेकलाइन पर इसे सिलवा सकती हैं। ये लहंगा संग भी कमाल लगेग।

Image credits: instagram-Shriya Pilgaonkar
Hindi

वन स्ट्रिप ब्लाउज

लहरिया पैटर्न पर एक्ट्रेस ने वन स्ट्रिप बैकलेस ब्लाउज कैरी किया। आप लहंगे के लिए ब्लाउज ढूंढ रही हैं तो इसे चुने। ये बहुत बोल्ड लुक देते हैं। बाजार में ऐसे ब्लाउज मिल जायेंगे।

Image credits: instagram-Shriya Pilgaonkar

Year Ender 2024: सालभर सिर चढ़कर बोला इन 10 ब्लाउज डिजाइन का ट्रेंड

2024 में नीता अंबानी के स्टाइल का जलवा, देखें उनकी 11 महंगी साड़ियां

ये है साल 2024 की ट्रेंडी Western Dresses, आपने ट्राई किया क्या?

ये हैं 2024 के वास्तु सुधारने वाले 5 पौधे, क्या आपके घर है इनमें से 1?