अंकिता लोखंडे के हेयरस्टाइल से पाएं इंस्पिरेशन! साड़ी, गाउन या किसी भी आउटफिट के साथ, ये हेयरस्टाइल देंगे आपको एक खास लुक। बन, ब्रेड्स या खुले बाल, हर स्टाइल में दिखें कमाल!
आजकल बन के साथ दो-चार गुलाब के फूल लगाने का काफी ज्यादा ट्रेंड बढ़ा हुआ है, ऐसे में आप बी अपने सिंपल से बन में दो चार गुलाब लगाकर खूबसूरत लुक पाएं।
स्लीक बन तो आजकल ट्रेंड में है ही ऐसे में साड़ी हो या लहंगा या फिर क्रॉप टप इस तरह से स्लीक बन बनाएं और दिखें स्टाइलिश
लो बन बी डिजाइन साड़ी और लहंगे के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। इस हेयरस्टाइल से आप अपने छोटे और पतले बालों को भी छुपा सकते हैं, वो भी खूबसूरती से।
बालों को खोले या बांध लें, बन बनाएं या पोनी टेल तो ज्यादा परेशान होने से अच्छा है बालों को चोटी बनाकर गूंथ लें और पाएं अंकिता लोखंडे की तरह क्लासी लुक।
पहनी है लाखों की डिजाइन पीस और समझ नहीं आ रहा कि साड़ी के साथ क्या सूट करेगाा, तो बिना सोचे समझे इस तरह से बालों स्ट्रेट करें और बीच से पार्टिशन करते हुए बालों खुला रखें।