साड़ी हो या गाउन, अंकिता लोखंडे के ये Hairstyle देंगे क्लसी ग्लैम लुक!
Other Lifestyle Dec 04 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
देखें अंकिता लोखंडे की हेयरस्टाइल
अंकिता लोखंडे के हेयरस्टाइल से पाएं इंस्पिरेशन! साड़ी, गाउन या किसी भी आउटफिट के साथ, ये हेयरस्टाइल देंगे आपको एक खास लुक। बन, ब्रेड्स या खुले बाल, हर स्टाइल में दिखें कमाल!
Image credits: Instagram
Hindi
बन विथ फ्लावर
आजकल बन के साथ दो-चार गुलाब के फूल लगाने का काफी ज्यादा ट्रेंड बढ़ा हुआ है, ऐसे में आप बी अपने सिंपल से बन में दो चार गुलाब लगाकर खूबसूरत लुक पाएं।
Image credits: Instagram
Hindi
स्लीक बन
स्लीक बन तो आजकल ट्रेंड में है ही ऐसे में साड़ी हो या लहंगा या फिर क्रॉप टप इस तरह से स्लीक बन बनाएं और दिखें स्टाइलिश
Image credits: Instagram
Hindi
लो बन
लो बन बी डिजाइन साड़ी और लहंगे के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। इस हेयरस्टाइल से आप अपने छोटे और पतले बालों को भी छुपा सकते हैं, वो भी खूबसूरती से।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्रेडेड हेयर
बालों को खोले या बांध लें, बन बनाएं या पोनी टेल तो ज्यादा परेशान होने से अच्छा है बालों को चोटी बनाकर गूंथ लें और पाएं अंकिता लोखंडे की तरह क्लासी लुक।
Image credits: Instagram
Hindi
स्ट्रेट औपन हेयर
पहनी है लाखों की डिजाइन पीस और समझ नहीं आ रहा कि साड़ी के साथ क्या सूट करेगाा, तो बिना सोचे समझे इस तरह से बालों स्ट्रेट करें और बीच से पार्टिशन करते हुए बालों खुला रखें।