Hindi

चांदी सा चमकेगा बदन-नहीं होगी जेवर की जरूरत, पहनें सिल्वर शिमरी साड़ी

Hindi

ग्लिटरी सिल्वर साड़ी

किसी भी शादी पार्टी या ओकेजन में चांदी सी चमकने के लिए आप सिल्वर कलर की सीक्वेंस या शिमर की साड़ी चुन सकती हैं। जैसे मोनी रॉय ने लो वेस्ट पैटर्न की सिल्वर शिमरी साड़ी कैरी की हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फाइन सीक्वेंस वर्क साड़ी

साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश की तरह रॉयल और क्लासी लुक के लिए आप बारीक शिमर वर्क की हुई सिल्वर साड़ी पहनें। उसके साथ सिल्वर स्ट्रैपी ब्लाउज पहने और इयररिंग्स स्टाइल करें।

Image credits: Instagram
Hindi

बेबो का लुक करें रीक्रिएट

करीना कपूर खान ने हाल ही में IIFA अवार्ड के दौरान सिल्वर ग्लिटरी साड़ी कैरी की थी। इसके साथ उन्होंने सिल्क फैब्रिक का सिल्वर स्ट्रैप वाला ब्लाउज पहना हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

यंग गर्ल्स पहनें ऐसी साड़ी

अगर आपकी शादी नहीं हुई हैं, लेकिन आप साड़ी कैरी करना चाहती हैं, तो रकुल प्रीत की तरह ब्रालेट सिल्वर ब्लाउज के साथ सिल्वर फाइन सीक्वेंस वर्क की हुई साड़ी पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

शिमरी टिशू साड़ी और ऑफ शोल्डर ब्लाउज

आलिया भट्ट का यह लुक भी आप रीक्रिएट कर सकती हैं। उन्होंने सिल्वर टिशू साड़ी कैरी की हैं। जिसमें ट्रांसपेरेंट शिमरी पाला है और उसके साथ उन्होंने ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहना हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

इंडो वेस्टर्न सिल्वर साड़ी

शिल्पा शेट्टी की तरह अपनी कमर को मटकाने के लिए आप इंडो वेस्टर्न स्टाइल साड़ी कैरी करें। सिल्वर कलर की इस शिमरी इंडो वेस्टर्न साड़ी में एक फ्रंट हाई स्लिट दिया हुआ।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्रांसपेरेंट शिमरी साड़ी

शोभित की तरह आप जिग-जैग पैटर्न में सीक्वेंस और जरी का काम की हुई साड़ी भी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ सिल्वर शिमर वर्क में ही हॉल्टर नेक ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram

जादुई पत्थर: सफाई से लेकर खूबसूरती तक, जानें इसके अनोखे यूज!

अकाय, अहान और अगस्त्य जैसे 20 Unique Name, हर नाम में छुपा है खास अर्थ

लहंगा और गहना की बढ़ेगी शान, ब्लाउज में बनाएं 5 Bold+Beautiful नेकलाइन

साड़ी हो या गाउन, अंकिता लोखंडे की ये 5 Hairstyle देंगी क्लसी लुक!