विक्रांत मैसी की वाइफ शीतल ठाकुर सिंपल सोबर और एलिगेंट लुक में नजर आती हैं। उन्होंने येलो बेस में व्हाइट थ्रेड वर्क किया हुआ सूट कैरी किया हैं और उसमें बेल स्लीव्स लगवाई हैं।
अगर आपकी अभी-अभी शादी हुई है और ऑफिस में आप सूट कैरी करके जाना चाहती हैं, तो मेहरून कलर का सूट पहने, जिसके ऊपर व्हाइट कलर का नेकलाइन और बूटी वर्क किया हुआ है।
ऑफिस गोइंग गर्ल्स ऑफिस की किसी पार्टी में लाइट लैवेंडर कलर का खूबसूरत सा जरी वर्क किया हुआ कुर्ता पहन सकती हैं। इसके साथ स्टाइलिश लुक के लिए धोती पेयर करें।
ऑफिस गोइंग गर्ल्स पर कॉटन बेस में ब्लॉक प्रिंट अनारकली कुर्ता भी बहुत ही सोबर और स्टाइलिश लगेगा। आप इसे रेगुलर वेयर में ट्राई कर सकती हैं।
ऑफिस में नई नवेली दुल्हन अगर जा रही हैं, तो वह येलो कलर का कॉटन सिल्क बेस में एल्बो स्लीव्स कुर्ता पहनें और इसके साथ कट वर्क की हुई ऑर्गेंजा चुन्नी साइड से डालें।
ऑफिस में अगर आप कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक अपनाना चाहती हैं, तो व्हाइट प्रिंटेड काफ्तान कुर्ता पहन सकती हैं। इसके साथ प्लाजो पैंट पेयर करें।
ऑफिस की पार्टी या किसी मीटिंग के दौरान सर्दियों में आप मस्टर्ड कलर का वेलवेट सूट पहनकर एकदम वाइब्रेंट लगेंगी। इसके साथ टिशू की प्रिंटेड चुन्नी पहनें।