Hindi

सादगी की मूरत हैं विक्रांत मैसी की वाइफ, ऑफिस में पहनें शीतल से सूट्स

Hindi

येलो एंड व्हाइट थ्रेड वर्क सूट

विक्रांत मैसी की वाइफ शीतल ठाकुर सिंपल सोबर और एलिगेंट लुक में नजर आती हैं। उन्होंने येलो बेस में व्हाइट थ्रेड वर्क किया हुआ सूट कैरी किया हैं और उसमें बेल स्लीव्स लगवाई हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मेहरून कलर का कुर्ता

अगर आपकी अभी-अभी शादी हुई है और ऑफिस में आप सूट कैरी करके जाना चाहती हैं, तो मेहरून कलर का सूट पहने, जिसके ऊपर व्हाइट कलर का नेकलाइन और बूटी वर्क किया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

लैवेंडर सूट करें ट्राई

ऑफिस गोइंग गर्ल्स ऑफिस की किसी पार्टी में लाइट लैवेंडर कलर का खूबसूरत सा जरी वर्क किया हुआ कुर्ता पहन सकती हैं। इसके साथ स्टाइलिश लुक के लिए धोती पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लॉक प्रिंट कुर्ता

ऑफिस गोइंग गर्ल्स पर कॉटन बेस में ब्लॉक प्रिंट अनारकली कुर्ता भी बहुत ही सोबर और स्टाइलिश लगेगा। आप इसे रेगुलर वेयर में ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो कॉटन सिल्क कुर्ता

ऑफिस में नई नवेली दुल्हन अगर जा रही हैं, तो वह येलो कलर का कॉटन सिल्क बेस में एल्बो स्लीव्स कुर्ता पहनें और इसके साथ कट वर्क की हुई ऑर्गेंजा चुन्नी साइड से डालें।

Image credits: Instagram
Hindi

काफ्तान सूट डिजाइन

ऑफिस में अगर आप कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक अपनाना चाहती हैं, तो व्हाइट प्रिंटेड काफ्तान कुर्ता पहन सकती हैं। इसके साथ प्लाजो पैंट पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

सर्दियों में पहनें वेलवेट सूट

ऑफिस की पार्टी या किसी मीटिंग के दौरान सर्दियों में आप मस्टर्ड कलर का वेलवेट सूट पहनकर एकदम वाइब्रेंट लगेंगी। इसके साथ टिशू की प्रिंटेड चुन्नी पहनें।

Image credits: Instagram

कहीं से नहीं दिखेंगे पेट के टायर, फैट गर्ल पहनें अंशुला कपूर से लहंगे

चांदी सा चमकेगा बदन-नहीं होगी जेवर की जरूरत, पहनें सिल्वर शिमरी साड़ी

जादुई पत्थर: सफाई से लेकर खूबसूरती तक, जानें इसके अनोखे यूज!

अकाय, अहान और अगस्त्य जैसे 20 Unique Name, हर नाम में छुपा है खास अर्थ