Hindi

कहीं से नहीं दिखेंगे पेट के टायर, फैट गर्ल पहनें अंशुला कपूर से लहंगे

Hindi

बड़े प्रिंट्स के लहंगे करें ट्राई

अगर आपकी हाइट पर्सनैलिटी अच्छी खासी हैं, तो आप अंशुला कपूर की तरह बड़े-बड़े फ्लावर प्रिंट्स वाला लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ छोटे प्रिंट वाला ब्लाउज कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

मोनोक्रोमेटिक लहंगा लुक

जिनका बैली फैट या आर्म फैट ज्यादा होता है, उन्हें मोनोक्रोमेटिक लुक चुनना चाहिए। जैसे अंशुला कपूर ने पर्पल कलर का लहंगा पहना हैं। इसके साथ एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

लहंगा और शर्ट लुक

बनारसी कलीदार लहंगे के साथ आप इंडो वेस्टर्न लुक के लिए सैटिन की शर्ट कैरी कर सकती हैं, जिसमें फ्रंट नॉट है और उसके साथ ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

लहंगा विथ जैकेट लुक

बैली और आर्म फैट को छुपाने के लिए पिंक कलर के हाई वेस्ट लहंगे के साथ आप पहले एक सिंपल सा ब्लाउज कैरी करें और उसके साथ लहंगे से मैच करती हुई जैकेट पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट लहंगा

अंशुला कपूर की तरह खिली और खूबसूरत दिखने के लिए आप क्रीम बेस में ब्लू कलर का फ्लोरल प्रिंट डिजाइन का लहंगा पहनें। इसके साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज और चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

लहंगा विथ श्रृग

जिन लड़कियों के आर्म्स और बैली पर फैट ज्यादा है, वो हाई वेस्ट प्लेन लहंगे के साथ पहले सिंपल ब्लाउज कैरी करें, उसके ऊपर श्रग स्टाइल चुन्नी पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉलर डिजाइन ब्लाउज और लहंगा

गोल्डन कलर के शिमरी लहंगे के साथ आप कंट्रास्ट में पर्पल कलर का कॉलर डिजाइन फुल स्लीव्स ब्लाउज बनवाएं। इसमें डीप वी नेक कट दें, इससे आप स्लिम और खूबसूरत नजर आएंगी।

Image credits: Instagram

चांदी सा चमकेगा बदन-नहीं होगी जेवर की जरूरत, पहनें सिल्वर शिमरी साड़ी

जादुई पत्थर: सफाई से लेकर खूबसूरती तक, जानें इसके अनोखे यूज!

अकाय, अहान और अगस्त्य जैसे 20 Unique Name, हर नाम में छुपा है खास अर्थ

लहंगा और गहना की बढ़ेगी शान, ब्लाउज में बनाएं 5 Bold+Beautiful नेकलाइन