Hindi

32 इंच कमर दिखेगी So Slim, Sheetal Massey से पहनें साड़ी-ब्लाउज कॉम्बो

Hindi

रॉयल बनारसी साड़ी डिजाइन

रॉयल लुक पाने के लिए आप इस तरह की डिजाइनर बनारसी साड़ी ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ मैचिंग ब्लाउज पहनें। बनारसी साड़ी हमेशा स्लीक लुक देती हैं इससे आप पतली दिखेंगी।

Image credits: Sheetal Massey/instagram
Hindi

प्रिंटेड शिफॉन साड़ी

स्टाइलिश और मॉडर्न लुक के लिए आप इस तरह की प्रिंटेड शिफॉन साड़ी पहन सकती हैं। इसमें अपनी फिजिक को स्लिम दिखाने के लिए आप फुल बैलून स्लीव ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Sheetal Massey/instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी

अगर आप यूनिक और स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं तो आप ये फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ शीतल ने सेमी स्लीव कॉटल ब्लाउज पेयर किया है। 

Image credits: Sheetal Massey/instagram
Hindi

एंब्रायडरी पार्टी वियर साड़ी

स्टोन एंड बीड्स एंब्रायडरी पैटर्न ट्रेंड में है, अगर आप भी स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो ये इस तरह की एंब्रायडरी पार्टी वियर साड़ी ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ डीप नेक ब्लाउज पहनें।

Image credits: Sheetal Massey/instagram
Hindi

डबल शेड कॉटन साड़ी

सोबर और सटल लुक के लिए इस तरह की डबल शेड कॉटन साड़ियों कमाल लगती हैं। हर लेडी के साथ कलेक्शन में कुछ साड़ियां कॉटन की जरूर होनी चाहिए। 

Image credits: Sheetal Massey/instagram
Hindi

लेस बॉर्डर सिल्क साड़ी

स्टालिश के साथ रॉयल लुक के लिए आप ऐसी गोल्डन बॉर्डर वाली डिजाइनर सिल्क साड़ी पहन सकती हैं। इसके साथ हैवी फैब्रिक वाला ब्रोकेड ब्लाउज बनवाएं। 

Image credits: Sheetal Massey/instagram

फेस्टिवल में इन 10 हेयर स्टाइल ने मचाया गदर ! देखें 2024 के ट्रेंड

सादगी की मूरत हैं विक्रांत मैसी की वाइफ, ऑफिस में पहनें शीतल से सूट्स

कहीं से नहीं दिखेंगे पेट के टायर, फैट गर्ल पहनें अंशुला कपूर से लहंगे

चांदी सा चमकेगा बदन-नहीं होगी जेवर की जरूरत, पहनें सिल्वर शिमरी साड़ी