रॉयल लुक पाने के लिए आप इस तरह की डिजाइनर बनारसी साड़ी ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ मैचिंग ब्लाउज पहनें। बनारसी साड़ी हमेशा स्लीक लुक देती हैं इससे आप पतली दिखेंगी।
स्टाइलिश और मॉडर्न लुक के लिए आप इस तरह की प्रिंटेड शिफॉन साड़ी पहन सकती हैं। इसमें अपनी फिजिक को स्लिम दिखाने के लिए आप फुल बैलून स्लीव ब्लाउज पेयर करें।
अगर आप यूनिक और स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं तो आप ये फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ शीतल ने सेमी स्लीव कॉटल ब्लाउज पेयर किया है।
स्टोन एंड बीड्स एंब्रायडरी पैटर्न ट्रेंड में है, अगर आप भी स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो ये इस तरह की एंब्रायडरी पार्टी वियर साड़ी ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ डीप नेक ब्लाउज पहनें।
सोबर और सटल लुक के लिए इस तरह की डबल शेड कॉटन साड़ियों कमाल लगती हैं। हर लेडी के साथ कलेक्शन में कुछ साड़ियां कॉटन की जरूर होनी चाहिए।
स्टालिश के साथ रॉयल लुक के लिए आप ऐसी गोल्डन बॉर्डर वाली डिजाइनर सिल्क साड़ी पहन सकती हैं। इसके साथ हैवी फैब्रिक वाला ब्रोकेड ब्लाउज बनवाएं।