Hindi

₹1000 में स्टाइलिश बनें! बजट में चुन लाएं Rasika Dugal सी 8 साड़ियां

Hindi

फ्लॉवर पैच सिल्क साड़ी

रसिका इस पिंक कलर की फ्लॉवर पैच सिल्क साड़ी में कमाल की लग रही हैं। ऐसी साड़ी आपको काफी अंडर बजट मिल जाएगी। इसे वी नेक ब्लाउज के साथ गॉर्जियस लुक के लिए वियर करें।

Image credits: Instagram@rasikadugal
Hindi

साटन नेट पल्लू साड़ी

इस शाइनी ग्रीन साड़ी में रसिका कमाल लग रही हैं। उनकी इस साटन साड़ी में नेट का सिंपल पल्लू है। इसे आप भी इसी अंदाज में बनारसी ब्लाउज के साथ एकदम स्टाइलिश लुक के लिए पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram@rasikadugal
Hindi

डबल शेड खादी कॉटन साड़ी

रसिका की ये डबल शेड खादी कॉटन साड़ी काफी अट्रैक्टिव लुक दे रही है। इसे आप 1000 से कम बजट में ले सकती हैं। इसके साथ कट स्लीव्स ब्लाउज कमाल लग रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

जरी बॉर्डर सीक्विन वर्क साड़ी

इस लाइट ग्रीन कलर की जरी बॉर्डर साड़ी में डीवा काफी क्लासी लुक दे रही हैं। इसकी बॉडी पर कहीं-कहीं सीक्विन वर्क है। इसके साथ उन्होंने हॉल्टर नेक ब्लाउज से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

डॉट प्रिंटेड जॉर्जेट साड़ी

अपने हर ऑउटफिट में परफेक्ट दिखने वाली एक्ट्रेस ने सिंपल डॉट प्रिंटेड जॉर्जेट साड़ी पहनी है। इस शानदार साड़ी लुक को आप 900 रुपए तक में रीक्रिएट कर सकते हैं। 

Image credits: Rasika Dugal/instagram
Hindi

गोल्डन बॉर्डर ऑर्गेंजा साड़ी

अगर आप लाइट वेट साड़ी में स्टाइल दिखाना चाहती हैं तो इस तरह की गोल्डन बॉर्डर ऑर्गेंजा साड़ी चुनें। ये आपको कम बजट में बहुत ही स्टाइलिश लुक देगी। साथ में हैवी फैब्रिक ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिंटेड शिफॉन साड़ी

ब्लैक एंड वाइट का कॉम्बो हमेशा एवरग्रीन रहता है। आप इस तरह की प्रिंटेड शिफॉन साड़ी को बहुत ही सस्ते बजट में अपनी अलमारी में शामिल कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram

पति की पार्टी में सब होंगे इम्प्रेस, पहनें Radhika Madan से 7 Blouse

दादी-दादा होंगे खुश ! जुड़वा बेटियों के 'A' से रखें ये यूनिक नाम

2024 में Nita Ambani के इन 8 लहंगा ने मचाया गदर, बहुएं भी लगीं फीकी

32 इंच कमर दिखेगी So Slim, Sheetal Massey से पहनें साड़ी-ब्लाउज कॉम्बो