Hindi

हाइट देख कहेंगे वल्लाह! लंबी गर्ल पहनें Karishma Tanna सी लॉन्ग ड्रेस

Hindi

ब्लैक हाई थाई स्लिट ड्रेस

करिश्मा तन्ना की तरह लंबी लड़कियां सीक्वेंस वाली ब्लैक ऑफ शोल्डर गाउन पहन सकती हैं, जिसमें एक हाई थाई स्लिट दिया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्रांसपेरेंट शिमरी गाउन

5.8 इंच लड़कियों पर इस तरह की ट्रांसपेरेंट शिमरी गाउन भी बहुत क्लासी लगेगी, जिसमें थाई तक लाइनिंग लगी हुई और नीचे ट्रांसपेरेंट फेदर डिजाइन दी हुई है।

Image credits: Instagram
Hindi

इंडो वेस्टर्न गाउन लुक

साड़ी Cum गाउन लुक ट्राई करने के लिए आप ब्लैक कलर के सीक्वेंस ब्लाउज के साथ सीक्वेंस स्लिटेड स्कर्ट कैरी करें और सैटिन या सिल्क में ब्लैक कलर का ड्रेप शोल्डर पर लें।

Image credits: Instagram
Hindi

बॉडीकॉन लॉन्ग गाउन

लंबी लड़कियों के ऊपर करिश्मा तन्ना की तरह कट आउट डिजाइन की लॉन्ग गाउन बहुत खूबसूरत लगेगी। जिसमें पेट के पास और एक हाई थाई कट दिया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

नेट बॉडीकॉन गाउन

लंबी लड़की अगर अपनी हाइट को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो करिश्मा जैसे ब्लैक कलर की नेट की बॉडीकॉन गाउन पहनें। इसमें फ्रंट में प्लीट्स डिजाइन भी दी हुई है।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड लॉन्ग गाउन

लंबी लड़कियों के ऊपर लाल रंग की फ्लोर लेंथ गाउन बहुत ही खूबसूरत लगेगी। जैसे करिश्मा तन्ना ने कट आउट डिजाइन की ट्यूब स्टाइल लॉन्ग फ्लेयर्ड गाउन पहनी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शिमरी लॉन्ग इवनिंग गाउन

इलेक्ट्रिक ब्लू कलर में शिमर वर्क की हुई टेक्सचर्ड स्टाइल लॉन्ग गाउन आप किसी पार्टी में कैरी कर सकती हैं। इसमें आपकी हाइट और लंबी दिखेगी। 

Image credits: Instagram

जीरो फिगर देख फ्लैट होगा BF ! पार्टी में पहनें सिमरत कौर सी 8 साड़ी

हर तरफ से झलकेगी रईसी ! पहनें इस साल के टॉप ट्रेडिंग Stud Earrings

सुहागरात पर पिया होंगे मदहोश ! लहंगा छोड़ पहनें 8 डिजाइनर नेट साड़ी

₹1000 में स्टाइलिश बनें! बजट में चुन लाएं Rasika Dugal सी 8 साड़ियां