जीरो फिगर देख फ्लैट होगा BF ! पार्टी में पहनें सिमरत कौर सी 8 साड़ी
Other Lifestyle Dec 02 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Our own
Hindi
प्रिंटेड साड़ी डिजाइन
सिमरत कौर डबल शेड प्रिंटेड साड़ी में शानदार लग रही हैं। उन्होंने साड़ी संग सिल्वर ऑक्सीडेंट जूलरी कैरी की है। आप ऑफिस में फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए इसे स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
कॉटन साड़ी डिजाइन
1000 की रेंज में कॉटन साड़ी की कई वैरायटी मिल जाएंगी। सर्दियों में आप सोबर लुक के लिए इसे हाइनेक या फिर टर्टल नेक ब्लाउज के साथ पहनें। साथ में न्यूड मेकअप प्यारा दिखेगा।
Image credits: instagram
Hindi
सूती साड़ी डिजाइन
चौकोर खाने वाली बेंज कलर सूती साड़ी में सिमरत के चेहके से नूर झलक रहा है। एक्ट्रेस ने कंट्रास्ट ब्रालेट वेलवेट ब्लाउज के साथ इसे वियर किया। आप 1000 रु तक ऐसी साड़ी खरीद सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
डबल शेड सीक्वेन साड़ी
यंग गर्ल्स हो या फिर मैरिड वुमन परफेक्ट फिगर के लिए सीक्वेन साड़ी से बढ़िया ऑप्शन नहीं मिलेगा। एक्ट्रेस ने सिल्वर-ग्रे साड़ी पहनी हैं। जहां प्लेटों पर जरी वर्क किया गया है।
Image credits: instagram
Hindi
चिकनकरी साड़ी डिजाइन
पार्टी लुक में लाल-पीले से हटकर आप चिकनकारी साड़ी ट्राई कर सकती हैं। ये बहुत ज्यादा बोल्ज लुक देती है। एक्ट्रेस ने वी नेक ब्लाउज और मिनिमल मेकअप संग इसे वियर किया।
Image credits: instagram
Hindi
रफल साड़ी डिजाइन
रफल साड़ी 2024 में खूब पसंद की गई। जरी-सीक्वेन से हटकर कुछ पहनना चाहती हैं तो सिमरत कौर सी साड़ी पहनें। एक्ट्रेस ने प्लेन गोल्डन साड़ी डीप नेक ब्लाउज संग स्टाइल की है।
Image credits: instagram
Hindi
शिमरी साड़ी डिजाइन
मस्टर्ड ग्रीन कलर में सिमरत की शिमरी साड़ी फैशनेबल गोल्स दे रही है। आप सितारा वर्क पसंद करती हैं तो इससे इस्पिरेशन ले सकती हैं। बाजार में 3 हजार तक इसके ढेरों ऑप्शन मिल जायेगे।
Image credits: instagram
Hindi
प्लेन रेड साड़ी डिजाइन
रेड कलर आंखों को अट्रेक्ट रखता है। बीएफ को इंप्रेस करने के लिए आप सिमरत कौर सी सोबर साड़ी चुन सकती है। एक्ट्रेस ने स्वीटहार्ट नेकलाइन पर स्लीवलेस सीक्वेन ब्लाउज पहना है।