20+ गर्ल दिखाएं रईसी, कॉलेज में कैरी करें अवनीत कौर से 8 स्टाइलिश बैग
Other Lifestyle Dec 03 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
स्मॉल येलो बैग
अवनीत कौर की तरह अगर आप भी स्टाइलिश बैग कैरी करके कॉलेज में सबसे अलग दिखना चाहती हैं, तो ब्राइट येलो कलर का छोटा सा हैंडबैग कैरी कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
गोल्डन टेक्सचर्ड बैग
किसी भी वेस्टर्न आउटफिट पर आप अवनीत कौर की तरह गोल्डन कलर का टेक्सचर्ड बैग लें। जिसमें एक लॉन्ग चेन और एक छोटी चेन दी हुई है और फ्रंट में लेडी का फेस बना है।
Image credits: facebook
Hindi
टोट बैग
कॉलेज गोइंग गर्ल्स पर थोड़े बड़े बैग भी बहुत स्टाइलिश लगते हैं। इसमें आप अपनी बुक्स और कॉपी भी कैरी कर सकती हैं। आप अवनीत जैसे डबल शेड में बड़ा हैंडबैग कैरी करें।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लैक स्लिंग बैग
20+ गर्ल्स के पास एक ब्लैक कलर का छोटा सा स्लिंग बैग जरूर होना चाहिए, जिसमें गोल्डन कलर की चेन लगी हो। इसे आप छोटा करके शोल्डर पर भी कैरी कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
व्हाइट स्लिंग बैग
व्हाइट स्लिंग बैग भी इंडियन या वेस्टर्न आउटफिट में आपके लुक को एन्हांस कर सकता है। जैसे अवनीत कौर ने एक लंबा सा स्लिंग बैग कैरी किया हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
शॉर्ट पिंक बैग
पिंक कलर यंग गर्ल्स का फेवरेट होता है। आप अवनीत की तरह बेबी पिंक कलर का शोल्डर बैग लें। जिसमें एक छोटी सी गोल्डन चेन है।
Image credits: Instagram
Hindi
कंट्रास्ट बैग लुक
आप कंट्रास्ट बैक करी करके भी सबसे डिफरेंट दिख सकती हैं। जैसे अवनीत ने ऑरेंज कलर की ड्रेस के साथ ब्लू कलर का छोटा सा स्लिंग बैग और ब्लू कलर के ही फुटवियर पहने हैं।