2024 का फैशन धमाका: इन सेलेब्स की यूनिक जूलरी ने मचाया Trending तहलका!
Other Lifestyle Dec 02 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
ये साल 2024 के मोस्ट ट्रेंडिंग जूलरी
Image credits: Instagram
Hindi
इयर चेन
इस साल के ट्रेंडिंग जूलरी में से एक इयर चेन सभी के कानों में सजी रही, साल के अंत तक इस जूलरी की ट्रेंड बरकरार है।
Image credits: Instagram
Hindi
पर्ल जूलरी
पर्ल जूलरी का ट्रेंड तो भई पूरे साल रहा, इसकी बैंगल, चोकर, इयरिंग और दूसरी जूलरी और डजाइन को पूरे साल जमकर पसंद किया गया।
Image credits: Instagram
Hindi
हसली
नीता अंबानी ने ही नहीं और भी दूसरे सेलेब्स ने पार्टी, फंक्शन और इंवेट में अपने एथनिक आउटफिट के साथ हसली नेकपीस को कैरी किया और साल का ट्रेंडिंग जूलरी लिस्ट में नाम दाखिल किया।
Image credits: Instagram
Hindi
जेमस्टोन जूलरी
ईशा अंबानी से लेकर प्रियंका चोपड़ा और अन्य सेलेब्स ने इस साल अपने वेस्टर्न और इंडियन आउटफिट के साथ जेमस्टोन जूलरी पहन इसे ट्रेंडिं जूलरी बनाया।
Image credits: Instagram
Hindi
डबल लेयर जूलरी
प्रियंका, करीना या फिर सारा अली खान, इस साल हुए वेडिंग, इवेंट और अवॉर्ड शो में बेहद खूबसूरती से डबल लेयर जूलरी पहन इसे 2025 के लिए ट्रेंडी जूलरी बना दिया है।