Hindi

सोना-चांदी संग जड़े कीमती स्टोन! आलिया ने 2024 में पहनीं 7 शाही साड़ी

Hindi

सोने-चांदी से बनी आशावाली बुनाई साड़ी

आलिया ने पिंक की साड़ी पहनकर साल 2024 में लोगों के होश उड़ा दिए। साड़ी को रेशम और असली जरी से बनाया गया था। इसमें चांदी -सोने का इस्तेमाल किया गया था। 160 साल पुरानी ये साड़ी थी।

Image credits: Instagram / aliaabhatt
Hindi

मेटगाला में आलिया का साड़ी लुक

मेटगाला में आलिया भट्ट ने रेशम , मोती, सीक्विन, कीमती पत्थर, मिरर से बनी साड़ी पहनकर अदाएं बिखेरीं। साड़ी पर हाथ से कढ़ाई की गई थी। 

Image credits: Instagram
Hindi

अजरक ब्लॉक साड़ी

आलिया भट्ट ने एक कस्टम ब्लू और रेड अजरख ब्लॉक-प्रिंट साड़ी पहनी थी। साड़ी में सोने की कढ़ाई की गई थी। इसके साथ अदाकारा ने ट्यूब-स्टाइल ब्लाउज़ पहना था।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑलिव ग्रीन विंटेज वेलवेट साड़ी

साल 2024 में आलिया का यह वेलवेट साड़ी भी लोगों को खूब भाया। कस्टम मेड ऑलिव ग्रीन विंटेज वेलवेट साड़ी के साथ उन्होंने एंटीक गोल्ड स्कैलप्ड ब्लाउज़ और एमराल्ड इयररिंग्स डाला था।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक वेलवेट साड़ी

साल 20024 में आलिया ने वेलटवेट साड़ी को ज्यादा तरजीह दी। ब्लैक कलर के वेलवेट साड़ी पर सुनहरा बॉर्डर दिया गया था। जिसमें वो कमाल की सुंदर लगीं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑर्गेंजा साड़ी

आलिया भट्ट ने साल 2024 में येलो ऑर्गेंजा साड़ी में भी अपने फैंस का दिल जीता। साड़ी पर सुंदर कढ़ाई की गई थी।  फुल स्लीव्स ब्लाउज और चोकर से इस साड़ी को स्टाइल किया था।

Image credits: Instagram

लहंगे में ना हो जाए Oops Moment! ब्राइड्स पहनते समय ना करें ये गलती

20+ गर्ल दिखाएं रईसी, कॉलेज में कैरी करें अवनीत कौर से 8 स्टाइलिश बैग

Diamond जड़े तो कहीं Gold! राधिका ने 2024 में पहनें 8 बेशकीमती Blouse

2024 का फैशन धमाका: इन सेलेब्स की यूनिक जूलरी ने मचाया Trending तहलका!