इन Payal Designs ने चुराया पिया जी का दिल !  देखें 2024 के लेटेस्ट लुक
Hindi

इन Payal Designs ने चुराया पिया जी का दिल ! देखें 2024 के लेटेस्ट लुक

लेटेस्ट पायल डिजाइन 2024
Hindi

लेटेस्ट पायल डिजाइन 2024

2024 हर मायनों में खास रहा। कपड़ों से लेकर जूलरी के कई ट्रेंड नही जिन्हें महिलाओं ने खूब पसंद किया। ऐसे में हम आपके लिए चांदी की पायल डिजाइन लाई हैं  तो इस हर किसी की फेवरेट रहीं।

Image credits: instagram
पिकॉक डिजाइन पायल
Hindi

पिकॉक डिजाइन पायल

घुंघरू-स्टोन से हटकर 2024 में पिकॉक डिजाइन पायल का बोलबाला रहा। ये चांदी-आर्टिफिशियल दोनों डिजाइन में मिल जायेंगी। ये पैरों की खूबसूरती में चार चाद लगाती हैं। आप भी इसे ट्राई करें।

Image credits: Pinterest
सोने की पायल डिजाइन
Hindi

सोने की पायल डिजाइन

इस साल मॉर्डन दुल्हनों से चांदी से हटकर सोने की पालल को ज्यादा तवज्जों दी। वैसे तो सिल्वर पायल ट्रेडिशन का हिस्सा है लेकिन बहुत से महिलाओं ने फैशन का नया ट्रेंड सेट किया।

Image credits: Pinterest
Hindi

पायल-बिछिया सेट

इस साल पूरा पैर कवर करने वाले पायल-बिछिया की जबरदस्त डिमांड रही। वैसे तो इसे ज्यादा ब्राइड्स खरीदती हैं लेकिन आप पार्टी-फंक्शन के लिए जूलरी ढूंड रही हैं तो ऐसी पायल ऑप्शन में रखें।

Image credits: Pinterest
Hindi

डोली पायल डिजाइन

चांदी की पायल के साथ पर्ल-आर्टिफिशियल स्टाइल में डोली पायल डिजाइन ने हर किसी का ध्यान खींचा। इस पायल मे विदाई का पूरा चित्र दर्शाया जाता है। आप दुल्हन बनने वाली हैं तो इसे चुनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

कड़ा पायल डिजाइन

कड़ा पायल डिजाइन कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होती है। पिकॉक और सिंपल पैटर्न पर ये खूब पसंद की गई। ऐसी पायल हरियाणा में पहनीं जाती है। इसे वियर करने के बाद खोने का डर बिल्कुल नहीं रहता।

Image credits: instagram
Hindi

स्टोन वर्क पायल डिजाइन

इस साल मोती वर्क का गजब ट्रेंड है। पायल डिजाइन में भी ये खूब पसंद किया गया। आप चांदी-सोने से हटकर कुछ नया पहनना चाहती हैं तो इसे चुने। बाजार में 500 रु तक ये मिल जाएगी।

Image credits: social media
Hindi

ब्लैक बीड पायल डिजाइन

काले मोतियों में आपने केवल मंगलसूत्र देखा होगा लेकिन 2024 में चांदी-ब्लैक बीड पायल  चर्चा में रही। अगर आप हैवी जूलरी पसंद नहीं करती हैं तो इसे चुनें। ये मिनिमल लुक के लिए बेस्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

राजस्थानी घुंघरू वाली पायल

बिछिया अटैच राजस्थानी घुंघरू पायल हमेशा की तरह इस बार भी सुहागनों की पहली पसंद बनीं। इसमें चांदी और रूबी का काम किया जाता है। अगर नक्काशी वर्क पसंद करती हैं तो ये बढ़िया विकल्प है।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑक्सीडाइज्ड पायल

महंगाई के साथ चांदी के भाव बढ़े हुए हैं। ऐसे में सिल्वर की जगह ऑक्सीडाइस्ड पायल ने बहुत सुर्खियां बंटोरी। ये कम पैसों में शानदार लुक देती हैं। बाजार में 300 रु तक इसे खरीद सकती है।

Image credits: Pinterest

दोस्त भी करेगी तारीफ! Corset संग 7 तरह से साड़ी का पल्लू करें स्टाइल

Bride of the year राधिका मर्चेंट के 10 लहंगा, ट्रेडीशन+ग्लैमर का मेल

सोना-चांदी संग जड़े कीमती स्टोन! आलिया ने 2024 में पहनीं 7 शाही साड़ी

लहंगे में ना हो जाए Oops Moment! ब्राइड्स पहनते समय ना करें ये गलती