कॉर्सेट ब्लाउज के साथ आप सिंपल पल्लू ले सकती हैं। बिना प्लेट के इसे बस रैंडमली एक साथ जोड़े और शोल्डर पर पिन लगाएं। ये आपको एक मॉर्डन लुक देने का काम करेगी।
पल्लू को कमर के पास पतला और ऊपर की तरफ चौड़ा करके स्टाइल करें। यह ग्लैमरस और फिगर-हगिंग लुक देता है।
अगर आप कॉर्सेट ब्लाउज के साथ ऱफल साड़ी जोड़ रही हैं तो फिर उसे कुछ इस तरह से स्टाइल करें। पल्लू को नीचे से प्लेट करते हुए ऊपर ले जाएं और फिर टक करें।
अगर आप साड़ी में कुछ अलग एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं तो फिर पल्लू को उल्टा ना लेकर सीधा लें और वो भी फ्रंट से। जो भी देखेगा देखता रह जाएगा।
कॉर्सेट ब्लाउज की खूबसूरती तब और उभर कर सामने आएगी जब आप उल्टा पल्लू इसके साथ लेंगी। ट्रेडिशनल के साथ-साथ यह फ्यूजन लुक क्रिएट करने में मदद करेगी।
पल्लू को धोती पैटर्न में ड्रेप करें, और इसे कमर पर स्टाइलिश नॉट में फिक्स करें। यह एक अनोखा और क्रिएटिव तरीका है।
कॉर्सेट ब्लाउज के साथ पल्लू को पीछे से लहराते हुए केप स्टाइल में पहनें। यह आउटफिट को ड्रामेटिक और ग्रेसफुल बनाता है।