Hindi

दोस्त भी करेगी तारीफ! Corset संग 7 तरह से साड़ी का पल्लू करें स्टाइल

Hindi

सिंपल पल्लू लुक

कॉर्सेट ब्लाउज के साथ आप सिंपल पल्लू ले सकती हैं। बिना प्लेट के इसे बस रैंडमली एक साथ जोड़े और शोल्डर पर पिन लगाएं। ये आपको एक मॉर्डन लुक देने का काम करेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

बटरफ्लाई पल्लू

पल्लू को कमर के पास पतला और ऊपर की तरफ चौड़ा करके स्टाइल करें। यह ग्लैमरस और फिगर-हगिंग लुक देता है।

Image credits: pinterest
Hindi

कॉर्सेट के साथ रफल साड़ी

अगर आप कॉर्सेट ब्लाउज के साथ ऱफल साड़ी जोड़ रही हैं तो फिर उसे कुछ इस तरह से स्टाइल करें। पल्लू को नीचे से प्लेट करते हुए ऊपर ले जाएं और फिर टक करें। 

Image credits: pinterest
Hindi

सीधा फ्रंट पल्लू

अगर आप साड़ी में कुछ अलग एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं तो फिर पल्लू को उल्टा ना लेकर सीधा लें और वो भी फ्रंट से। जो भी देखेगा देखता रह जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

उल्टा पल्लू

कॉर्सेट ब्लाउज की खूबसूरती तब और उभर कर सामने आएगी जब आप उल्टा पल्लू इसके साथ लेंगी। ट्रेडिशनल के साथ-साथ यह फ्यूजन लुक क्रिएट करने में मदद करेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

धोती स्टाइल पल्लू

पल्लू को धोती पैटर्न में ड्रेप करें, और इसे कमर पर स्टाइलिश नॉट में फिक्स करें। यह एक अनोखा और क्रिएटिव तरीका है।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोइंग केप पल्लू

कॉर्सेट ब्लाउज के साथ पल्लू को पीछे से लहराते हुए केप स्टाइल में पहनें। यह आउटफिट को ड्रामेटिक और ग्रेसफुल बनाता है।

Image credits: Instagram

Bride of the year राधिका मर्चेंट के 10 लहंगा, ट्रेडीशन+ग्लैमर का मेल

सोना-चांदी संग जड़े कीमती स्टोन! आलिया ने 2024 में पहनीं 7 शाही साड़ी

लहंगे में ना हो जाए Oops Moment! ब्राइड्स पहनते समय ना करें ये गलती

20+ गर्ल दिखाएं रईसी, कॉलेज में कैरी करें अवनीत कौर से 8 स्टाइलिश बैग