Hindi

Cracked Skin को कहें बाय, इन 5 हैक्स से मिलेगी स्मूद और ग्लोइंग त्वचा!

Hindi

क्रेक स्किन से छुटकारा कैसे पाएं?

सर्दियों में रूखी और फटी त्वचा से परेशान? जानिए 5 आसान घरेलू नुस्खे जिनसे आपकी त्वचा मुलायम और चमकदार बनेगी। ऑलिव ऑयल से लेकर हल्दी-शहद के फेस पैक तक, ये उपाय दिलाएंगे राहत।

Image credits: Pinterest
Hindi

ऑलिव ऑयल लगाएं

ठंड में स्किन की नमी बनाए रखने के लिए ऑलिव ऑयल बेहतरीन है। आप मॉइस्चराइजर लगाने से पहले इसे स्किन पर हलके हाथों से लगा सकते हैं।  

Image credits: Pinterest
Hindi

हॉट शावर से बचें

ठंड में अक्सर लोग हॉट शावर लेना पसंद करते हैं, लेकिन यह स्किन को और ज्यादा सूखा बना सकता है। गर्म पानी से स्किन की नमी उड़ जाती है, जिससे स्किन में क्रैकिंग होती है।  

Image credits: Pinterest
Hindi

पानी पीना न भूलें

सर्दियों में अक्सर हम पानी कम पीते हैं, लेकिन यह स्किन के लिए सही नहीं है। दिनभर में पर्याप्त पानी पीने से त्वचा अंदर से हाइड्रेट रहती है और बाहरी सूखापन दूर होता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

हल्दी और शहद का फेस पैक बनाएं

हल्दी और शहद स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। एक टेबलस्पून शहद में एक चुटकी हल्दी मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए लगाएं, फिर धो लें।  

Image credits: Pinterest
Hindi

मॉइस्चराइजिंग फेस मास्क लगाएं

सूखी और फटी त्वचा के लिए सर्दियों में मॉइस्चराइजिंग फेस मास्क का इस्तेमाल बहुत लाभकारी है। आप घर पर अपने फेस मास्क बना सकते हैं या बाजार से अच्छे मॉइस्चराइजिंग मास्क खरीद सकते हैं।

Image credits: Pinterest

इन Payal Designs ने चुराया पिया जी का दिल ! देखें 2024 के लेटेस्ट लुक

दोस्त भी करेगी तारीफ! Corset संग 7 तरह से साड़ी का पल्लू करें स्टाइल

Bride of the year राधिका मर्चेंट के 10 लहंगा, ट्रेडीशन+ग्लैमर का मेल

सोना-चांदी संग जड़े कीमती स्टोन! आलिया ने 2024 में पहनीं 7 शाही साड़ी