Hindi

PV Sindhu के लॉन्ग लेंथ Suit Designs, लंबी Girls को देंगे बैलेंस फिगर

Hindi

फ्लोरलेंथ फ्रॉक स्टाइल सूट

ब्राइट कलर में फ्लोरलेंथ फ्रॉक स्टाइल सूट सेट एक शानदार ऑप्शन है, जिसे आप दिन के फंक्शन में पहन सकती हैं। ये लंबी गर्ल्स के लुक को बहुत ही खूबसूरत अंदाज देता है। 

Image credits: PV Sindhu/instagram
Hindi

कलीदार कंट्रास्ट सूट डिजाइन

इस कलीदार सूट के साथ कंट्रास्ट दुपट्टा डिजाइन को दिया गया है। इसपर किया गया थ्रेड वर्क ग्रेसफुल लग रहा है। आप पर्ल या कुदन ज्वेलरी के साथ इसे पहन सकती हैं। 

Image credits: PV Sindhu/instagram
Hindi

फुल लेंथ अनारकली सूट

लाइटली एंब्रायडर्ड अनारकली सूट हमेशा सुंदर लगते हैं। इनको आप कई फंक्शन और मौकों पर वियर कर सकती हैं। आप विंटर्स में फुल स्लीव के साथ अपने लुक को और भी शानदार बना सकती हैं।

Image credits: PV Sindhu/instagram
Hindi

चिकनकारी प्लाजो सेट

इंडो-वेस्टर्न पैटर्न वाला ये चिकनकारी प्लाजो सेट बहुत ही यूनिक स्टाइल दे रहा है। इसमें नूडल स्ट्रैप कुर्ती, फ्लेयर प्लाजो और साथ में दुपट्टे की जगह ट्रांसपैरेंट श्रग दिया गया है। 

Image credits: PV Sindhu/instagram
Hindi

शॉर्ट अनारकली विद शरारा सेट

अगर आप चाहें तो लंबी हाइट पर इस तरह का शॉर्ट अनारकली विद शरारा सेट पहन सकती हैं। ये आपकी लंबाई को बैलेंस लुक देते हैं। साथ में कॉपर या सिल्वर बैलीज भी पहन सकती हैं।

Image credits: PV Sindhu/instagram
Hindi

सीक्विन वर्क पेस्टल शरारा सेट

पेस्टल रंग किसी भी हल्के उत्सव के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। इस सूट पर की गई कलरफुल सीक्विन एंब्रायडरी इसे आकर्षक बना रही है। 

Image credits: PV Sindhu/instagram

लहंगे से साड़ी तक में, इस साल राधिका के 9 Hairstyle का रहा खूब क्रेज

Cracked Skin को कहें बाय, इन 5 हैक्स से मिलेगी स्मूद और ग्लोइंग त्वचा!

इन Payal Designs ने चुराया पिया जी का दिल ! देखें 2024 के लेटेस्ट लुक

दोस्त भी करेगी तारीफ! Corset संग 7 तरह से साड़ी का पल्लू करें स्टाइल