Dusky girls लगेंगी बोल्ड+ब्यूटीफुल, पहनें PV Sindhu से लहंगे-साड़ी
Hindi

Dusky girls लगेंगी बोल्ड+ब्यूटीफुल, पहनें PV Sindhu से लहंगे-साड़ी

ब्लू सीक्वेंस साड़ी
Hindi

ब्लू सीक्वेंस साड़ी

डस्की गर्ल्स पर पीवी सिंधु की तरह इलेक्ट्रिक ब्लू कलर की सीक्वेंस साड़ी बहुत ही खूबसूरत लगेगी। इसके साथ डीप कट वाला स्लीवलेस हैवी ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Instagram
व्हाइट साड़ी लुक
Hindi

व्हाइट साड़ी लुक

पीवी सिंधु जैसे आप व्हाइट बेस में खूबसूरत सी साड़ी कैरी करें। जिसकी बॉर्डर पर रेड-ब्लू-पिंक कलर के फ्लावर डिजाइन दिए हुए हैं और उसके साथ उन्होंने डायमंड नेकलेस वियर किया है।

Image credits: Instagram
डीप ग्रीन लहंगा लुक
Hindi

डीप ग्रीन लहंगा लुक

डस्की गर्ल्स पर डीप ग्रीन कलर खूबसूरत लगता है और उनका रंग खिलकर आता हैं। पीवी सिंधु की तरह ब्लैक कलर का फ्लेयर लहंगा चुनें। इसके साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज और नेट की चुन्नी पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो लहंगा लुक

पीवी सिंधु की तरह आप लाइट येलो कलर का लहंगा भी कैरी कर सकती हैं। जिसके ऊपर सिल्वर कलर का वर्क है। उसके साथ उन्होंने पीच कलर की ट्रांसपेरेंट नेट की चुन्नी ली है।

Image credits: Instagram
Hindi

मैजेंटा पिंक लहंगा

मैजेंटा पिंक कलर भी डार्क कांप्लेक्शन गर्ल्स पर बहुत खिलता है। पीवी सिंधु की तरह फाइन वर्क किया घेरदार लहंगा पहनें। इसके साथ एल्बो स्लीव्स डीप नेक ब्लाउज और साइड में चुन्नी डालें।।

Image credits: Instagram
Hindi

इंडो वेस्टर्न लहंगा लुक

पीवी सिंधु की तरह आप बेबी पिंक या पीच कलर में प्रिंटेड मोनोक्रोम लहंगा और ब्लाउज पहने और इसके साथ फ्लोरल प्रिंट श्रग कैरी करके इंडो वेस्टर्न लुक अपनाएं। 

Image credits: Instagram

PV Sindhu के लॉन्ग लेंथ Suit Designs, लंबी Girls को देंगे बैलेंस फिगर

लहंगे से साड़ी तक में, इस साल राधिका के 9 Hairstyle का रहा खूब क्रेज

Cracked Skin को कहें बाय, इन 5 हैक्स से मिलेगी स्मूद और ग्लोइंग त्वचा!

इन Payal Designs ने चुराया पिया जी का दिल ! देखें 2024 के लेटेस्ट लुक