पार्टी में बिखेरें खुले बालों का जादू ! देखें 2024 की 8 Open Hairstyle
Hindi

पार्टी में बिखेरें खुले बालों का जादू ! देखें 2024 की 8 Open Hairstyle

सिंपल हाफ ब्रेड विद कर्ल
Hindi

सिंपल हाफ ब्रेड विद कर्ल

साल कोई भी हेयर स्टाइल के एक से बढ़कर ट्रेंड आते रहते हैं। 2024 में ओपन हेयर पर स्टाइल खूब  वायरल हुईं। आज हम आपको बताएंगे महिलाओं ने किस डिजाइन्स को अपनी पसंद बनाया।

Image credits: instagram
मैसी कर्ल हेयर विद एक्सेसरीज
Hindi

मैसी कर्ल हेयर विद एक्सेसरीज

लॉन्ग से शॉर्ट हेयर तक मैसी कर्ल बहुत चर्चा में रहे। बालों को दो भागों में बांटते हुए बॉटम में हैवी कर्ल करें बेबी फ्लावर लगाये तो अपर साइड में फ्लैट पफ हेयर चेन संग अटैच किया है।

Image credits: instagram
वेवी हेयर विद एक्सेसरीज
Hindi

वेवी हेयर विद एक्सेसरीज

फेस्टिव सीजन और सिंपल फंक्शन के लिए वेवी हेयर ने अपना जलवा दिखाया। जहां बालों को प्लेन रखते हुए नीचे से वेवी शेप देकर लेयर हेयर एक्सेसरीज चुनी गई। आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फ्रेंच ब्रेड विद हैवी कर्ल्स

जिक-जैक स्टाइल पर फ्रेंच ब्रेड ने ब्राइडमेड की खूबसूरती में चार चांद लगाए। इसे बनाने के लिए आप बाल मिड पार्टी मे बांटते हुए क्रॉस ब्रेड बनाकर छोड़े दें।  बचे कर्ल कर फूल लगा लें।

Image credits: instagram
Hindi

ब्रेडेड हाफ अप हाफ डाउन

वेडिंग सीजन में यंग गर्ल्स से लेकर ब्राइड्स तक ने ब्रेडेड हाफ अप हाफ डाउन को पहली पसंद बनाया। बालों को वेवी कर्ल करने के साथ छोटी-छोटी ब्रेड बनाई गई हैं। इसे खास टियारा बना रही है।

Image credits: instagram
Hindi

टियारा ब्रेड विद हैवी कर्ल

टियारा ब्रेड कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होती है। शादी-पार्टी के लिए आप बालों के दोनों साइड से ब्रेड बनाकर टिक करें फिर इसे बॉटम से कर्ली लुक दें। इसे मोती- फूल की मदद से सजा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

रोज बन विद लॉन्ग कर्ल हेयर

रोज बन ने 2024 में खूब सुर्खियां बंटोरी। अगर आप ब्राइड टू बी हैं तो हल्दी-मेहंदी के लिए ऐसी हेयर स्टाइल चुनें। जहां मिड हेयर में गुलाब बनाते हुए नीचे से बाल घुंघुराले बनाये हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हेयर स्टाइल विद बेबी फ्लावर

बालों के साथ एक्सपेरिमेंट पसंद नहीं है तो सिंपल सी ब्रेड बनाते हुए लॉन्ग चोटी बनाकर छोड़ दें। बाकी बचे बाले स्ट्रेट या फिर कर्ल करें। थोड़ा हैवी लुक के लिए बेबी फ्लावर से सजाएं।

Image credits: instagram

Dusky girls लगेंगी बोल्ड+ब्यूटीफुल, पहनें PV Sindhu से लहंगे-साड़ी

PV Sindhu के लॉन्ग लेंथ Suit Designs, लंबी Girls को देंगे बैलेंस फिगर

लहंगे से साड़ी तक में, इस साल राधिका के 9 Hairstyle का रहा खूब क्रेज

Cracked Skin को कहें बाय, इन 5 हैक्स से मिलेगी स्मूद और ग्लोइंग त्वचा!