Hindi

ननद को करें इम्प्रेस, संस्कारी बहु प्रीता से पहनें Full Sleeve Blouse

Hindi

फुल पफ स्लीव शीयर ब्लाउज

श्रद्धा आर्या ने इस पिंश फ्लोरल वर्क साड़ी के साथ पिंक कलर का ब्लाउज पहना है। जो शीयर फैब्रिक में होने के साथ ही फुल पफ स्लीव्स है। यह काफी प्यारा और डीसेंट पीस है।

Image credits: Shraddha Arya/instagram
Hindi

थ्रेड एंब्रायडरी फुल स्लीव ब्लाउज

फुल स्लीव्स वाला यह ब्लाउज भी नेट फैब्रिक में बना है, जो साड़ी के मैचिंग कलर का है और सुन्दर दिख रहा है। थ्रेड आर्ट वाली साड़ियों के लिए ये थ्रेड एंब्रायडरी फुलस्लीव ब्लाउज कमाल है।

Image credits: Shraddha Arya/instagram
Hindi

प्रिंटेड कॉटन सिल्क ब्लाउज

स्कूप नेक और फुल स्लीव, ये कॉम्बिनेशन इस प्रिंटेड कॉटन सिल्क ब्लाउज की खूबसूरती बढ़ा रहा है। इसमें पीछे डोरी डिटेलिंग दी गई है जो कि इसे ट्रेडिशनल लुक दे रही है। 

Image credits: Shraddha Arya/instagram
Hindi

हैवी सीक्विन वर्क ब्लाउज

डीप नेक पैटर्न में यह फुल स्लीव्स हैवी सीक्विन वर्क ब्लाउज इसलिए खास है क्योंकि बॉडी और स्लीव्स दोनों पर कमाल का वर्क है। अलग-अलग वर्क की जगह इसे सेम फैब्रिक से बनाया गया है।

Image credits: Shraddha Arya/instagram
Hindi

प्रिंटेड हैंडक्राफ्ट ब्लाउज डिजाइन

श्रद्धा का यह ब्रॉड शोल्डर वाला प्रिंटेड हैंडक्राफ्ट ब्लाउज डिजाइन उन बहुओं के लिए परफेक्ट है, जो थोड़े हेवी शेप में हैं और क्लीन लुक चाहती हैं। इसे कॉटन साड़ी के साथ वियर करें।

Image credits: Shraddha Arya/instagram
Hindi

हैवी एंब्रायडर्ड ब्लाउज डिजाइन

ससुराल में वियर करने के लिए आप इस तरह का स्क्वायर नेक वाला हैवी एंब्रायडर्ड ब्लाउज डिजाइन चुन सकती हैं। आप इस तरह का डिजाइन चुनेंगी तो बहुत ही डीसेंट लगेंगी।

Image credits: Shraddha Arya/instagram

2024 में भारी साड़ी-लहंगे को मात दे गया Nita Ambani का लाइट Makeup लुक

पार्टी में बिखेरें खुले बालों का जादू ! देखें 2024 की 8 Open Hairstyle

Dusky girls लगेंगी बोल्ड+ब्यूटीफुल, पहनें PV Sindhu से लहंगे-साड़ी

PV Sindhu के लॉन्ग लेंथ Suit Designs, लंबी Girls को देंगे बैलेंस फिगर