Hindi

Nita Ambani सी दिखेंगी रानी, लखपति लुक देंगे ये Gold Plated Bangles !

Hindi

नीता अंबानी की जूलरी

नीता अंबानी हमेशा अलग हटकर बैंगल पहनती हैं। जिनकी कीमत करोड़ों में होती है। वैसे तो उनके जैसे कड़े नहीं खरीदे जा सकते पर आप गोल्ड प्लेटेड में सेठानी दिखाने की हसरत पूरी करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड-पर्ल बैंगल्स

नीता अंबानी मोती वर्क को खूब पसंद आती हैं। अगर आप इसे असल धातु में खरीदने जायेंगी तो ये बहुत महंगा पड़ेगी लेकिन मेटल स्टाइल में आप इसे 400 रु तक बाय कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टोनवर्क पचेली बैंगल

नीता अंबानी एमराल्ड-रूबी पहनना पसंद करती हैं। ये बहुत महंगे होते हैं ऐसे में ड्यूप डिजाइन में स्टोनवर्क बढ़िया ऑप्शन है। बाजार में 300 रुपए तक पचेली कड़ों की शानदार डिजाइन मिलेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

रजवाड़ी मोती बैंगल

नीता अंबानी का ट्रेडिशनल जूलरी से प्यारा किसी से छिपा नहीं है। वह प्योर गोल्ड पर्ल पहनती हैं हालांकि इसे अफॉर्ड करना हर किसी के बस में नहीं तो 500 में मिलने वाले मोती बैंगल चुनें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड प्लेटेड बैंगल

कैजुअल वियर पर हैवी कंगन की बजाय आप गोल्ड प्लेटेड बैंगल पहन सकती हैं। ये नग और स्टोन दोनों वर्क के साथ आते हैं। बाजार में क्वालिटी-बजट के अकॉर्डिंग इसकी कई वैरायटी मिल जायेंगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ग्रीन स्टोन बैंगल

नीता अंबानी एक से बढ़कर एमराल्ड ग्रीन जूलरी पहनती है। जिसे खरीदना आम इंसान सोच भी नहीं सकता है। ऐसे में कम पैसों में फैशनेबल दिखना हैं ग्रीन स्टोन कड़े वॉर्डरोब में शामिल करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

मेटल गोल्ड प्लेटेड बैंगल

जेम स्टोन्स पर नीता अंबानी प्यार लुटाती हैं हालांकि ये बहुत ज्यादा एक्सपेसिंव होते हैं। पैसों के बारे में सोचने की बजाय  मेटल गोल्ड प्लेटेड कड़े चुनें। इसकी कई डिजाइन मिल जायेंगी।

Image credits: Pinterest

चुपके से पीठ पीछे बलमा करेंगे तारीफ! पहनें 7 खूबसूरत Back Knot Blouse

खिले रंग में चुनें Chanderi Silk साड़ियां, ऑर्गेंजा को करेंगी साइडलाइन

बालों से गिर जाता है फूल और गजरा? इन 6 Hacks से सेट रहेंगे Hairstyle!

ननद को करें इम्प्रेस, संस्कारी बहु प्रीता से पहनें Full Sleeve Blouse