ब्लाउज का सिर्फ फ्रंट नेकलाइन ही नहीं, बल्कि बैक ब्लाउज डिजाइन भी मायने रखता है। आप चैकर्ड ब्लाउज में पीछे गांठ या नॉट लगवाकर खूबसूरत लुक पा सकती हैं।
आजकल हाफ ओपन बैकलेस ब्लाउज खूब चलन में हैं। ऐसे ब्लाउज में नीचे की तरफ एक लंबी स्ट्रेप जुड़वाएं ताकि आसानी से गांठ बांधकर फिटिंग प्रॉपर कर सकें।
अगर आप फ्लोरल साड़ी पहन रही हैं तो कंट्रास्ट कलर के ब्लाउज को बैकलेस बनवाएं। साथ ही कपड़े की पट्टियां लगवा लें ताकि उसकी खूबसूरत गांठ बांध बैक लुक को सिजलिंग बनाएं।
अगर आप बैक ब्लाउज में डोरी के साथ नॉट जुड़वाना चाहती हैं तो टेलर से इस बारे में बताएं। ऐसे ब्लाउज में आपको ज्यादा कवरेज मिलेगा और ब्लाउज बैकलेस भी नहीं कहलाएगा।
आप सिर्फ कॉटन ब्लाउज में ही नहीं बल्कि जरी सिल्क ब्लाउज में भी नॉट लगवा सकती हैं। ऐसे ब्लाउज के बैक में वी शेप डिजाइन जबरदस्त लगेंगे।
अगर आप डिजाइन रफल ब्लाउज बनवा रही हैं तो भी ऐसे ब्लाउज के बैक में नॉट वाले ब्लाउज बनवा अपने फैशन में चार चांद लगा सकती हैं। टेलर आसानी से बैक नॉट ब्लाउज क्रिएट कर देते हैं।