Hindi

चुपके से पीठ पीछे बलमा करेंगे तारीफ! पहनें 7 खूबसूरत Back Knot Blouse

Hindi

चेकर्ड बैक नॉट ब्लाउज

ब्लाउज का सिर्फ फ्रंट नेकलाइन ही नहीं, बल्कि बैक ब्लाउज डिजाइन भी मायने रखता है। आप चैकर्ड ब्लाउज में पीछे गांठ या नॉट लगवाकर खूबसूरत लुक पा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

हाफ ओपन बैकलेस ब्लाउज में नॉट

आजकल हाफ ओपन बैकलेस ब्लाउज खूब चलन में हैं। ऐसे ब्लाउज में नीचे की तरफ एक लंबी स्ट्रेप जुड़वाएं ताकि आसानी से गांठ बांधकर फिटिंग प्रॉपर कर सकें। 

Image credits: pinterest
Hindi

बैकलेस नॉट ब्लाउज

अगर आप फ्लोरल साड़ी पहन रही हैं तो कंट्रास्ट कलर के ब्लाउज को बैकलेस बनवाएं। साथ ही कपड़े की पट्टियां लगवा लें ताकि उसकी खूबसूरत गांठ बांध बैक लुक को सिजलिंग बनाएं। 

Image credits: pinterest
Hindi

डोरी से साथ नॉट ब्लाउज

अगर आप बैक ब्लाउज में डोरी के साथ नॉट जुड़वाना चाहती हैं तो टेलर से इस बारे में बताएं। ऐसे ब्लाउज में आपको ज्यादा कवरेज मिलेगा और ब्लाउज बैकलेस भी नहीं कहलाएगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

जरी सिल्क ब्लाउज में लगवाएं नॉट

आप सिर्फ कॉटन ब्लाउज में ही नहीं बल्कि जरी सिल्क ब्लाउज में भी नॉट लगवा सकती हैं। ऐसे ब्लाउज के बैक में वी शेप डिजाइन जबरदस्त लगेंगे।   

Image credits: pinterest
Hindi

रफल ब्लाउज के साथ नॉट

अगर आप डिजाइन रफल ब्लाउज बनवा रही हैं तो भी ऐसे ब्लाउज के बैक में नॉट वाले ब्लाउज बनवा अपने फैशन में चार चांद लगा सकती हैं। टेलर आसानी से बैक नॉट ब्लाउज क्रिएट कर देते हैं। 

Image credits: pinterest

खिले रंग में चुनें Chanderi Silk साड़ियां, ऑर्गेंजा को करेंगी साइडलाइन

बालों से गिर जाता है फूल और गजरा? इन 6 Hacks से सेट रहेंगे Hairstyle!

ननद को करें इम्प्रेस, संस्कारी बहु प्रीता से पहनें Full Sleeve Blouse

2024 में भारी साड़ी-लहंगे को मात दे गया Nita Ambani का लाइट Makeup लुक