Hindi

गर्दन छुपेगी और Fatty लगेंगी, मोटे फेस पर भूल से ना पहनें 8 नेकलेस

Hindi

चोकर नेकलेस डिजाइंस

चोकर नेकलेस (Choker Necklace) आपकी गर्दन पर पूरी तरह फिट रहता है और भारी फेस को और ज्यादा मोटा दिखाता है। इसके बजाय लॉन्ग चेन या पेंडेंट पहनें, जो आपकी गर्दन को लंबा दिखाए।

Image credits: Pinterest
Hindi

हेवी स्टेटमेंट नेकलेस

हेवी स्टेटमेंट नेकलेस (Heavy Statement Necklace) मोटे फेस के साथ हेवी नेकलेस फेस और चेस्ट पर फोकस बढ़ाता है, जिससे आपका चेहरा और बड़ा लगता है। हल्के और सिंपल डिजाइन चुनें।

Image credits: pinterest
Hindi

कॉलर नेकलेस डिजाइंस

कॉलर नेकलेस (Collar Necklace) पूरी तरह से गर्दन के पास रहता है और आपकी गर्दन को छोटा और चौड़ा दिखाता है। इसकी जगह वी-शेप या लॉन्ग नेकलेस का चुनाव करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

मल्टी लेयर नेकलेस

मल्टी लेयर नेकलेस (Multi-Layer Necklace) से चेहरा और गर्दन के पास काफी भारी लगता है, जिससे लुक अनबैलेंस हो सकता है। आप एक सिंगल लेयर पेंडेंट या चैन पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

शॉर्ट बीडेड नेकलेस

बीड्स का शॉर्ट डिजाइन गर्दन पर क्लस्टर करता है और फेस का फोकस बढ़ा देता है। इसकी जगह आप लॉन्ग स्ट्रैंड या सिंपल बीड्स का ऑप्शन चुनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

हाई नेकलाइन भारी नेकलेस

हाई नेकलाइन के साथ भारी नेकलेस लुक को क्लटर करता है और गर्दन गायब लगती है। इसकी जगह आप डीप नेकलाइन के साथ सिंपल लॉन्ग नेकलेस पहनें।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल या हेवी एम्बेलिश्ड नेकलेस

बड़े फ्लोरल पैटर्न फेस को और भारी दिखाते हैं। आप फ्लोरल या हेवी एम्बेलिश्ड नेकलेस को कभी ना पहनें। इसकी जगह मिनिमल और क्लीन डिजाइन चुनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

राउंड पैटर्न नेकलेस

हार्ट शेप्ड या राउंड पैटर्न नेकलेस वाले डिजाइन आपके फेस की शेप से मेल खाते हैं और चेहरा और बड़ा दिखता है। इसकी जगह एंगल्ड या वी-शेप डिजाइन ट्राय करें।

Image credits: Pinterest

हुस्न देख पिघल जायेंगे सैया जी ! बदन पर डालें 8 Unique Black Blouse

सस्ती+हल्की साड़ियों में भी लगेंगी रांझे की हीर! Mahira Khan के 7 Look

2024 में छाई सैटिन ऑर्गेंजा साड़ियां, इन 8 रंगों ने किया फैशन पर राज

Nita Ambani सी दिखेंगी रानी, लखपति लुक देंगे ये Gold Plated Bangles !