Hindi

300 रु में भरा-भरा दिखेगा गला, खरीदें श्रद्दा आर्या से 8 नेकलेस !

Hindi

स्टोनवर्क चोकर नेकलेस

फ्लावर एंब्रॉयडरी ब्लू नेट साड़ी को सिंपल जूलरी के साथ टीमअप करते हुए प्रीता ने स्टोनवर्क चोकर नेकलेस पहना है। आप ज्यादा जूलरी पसंद नहीं करती हैं तो 200 रु तक इसे खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्वर नेकलेस

श्रद्धा आर्या सा सिल्वर नेकलेस हर महिला के पास होना चाहिए। ये बहुत प्यारा लुक देता है। आप इसे हर कलर साड़ी संग वियर कर सकती हैं। ऑनलाइन 300 तक ऐसा सेट आराम से मिल जायेगा।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन नेकलेस डिजाइन

सीक्वेन नेट गोल्डन साड़ी को क्लासी लुक देते हुए एक्ट्रेस ने नवरत्न गोल्डन नेकलेस चुना। जो क्लासी लग रहा है। वैसे ये काफी महंगा होगा पर ड्यूप स्टोन से काम से हसरत पूरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

चोकर चेन नेकलेस

लाइम ग्रीन ऑर्गेंजा साड़ी को श्रद्धा ने चोकर चेन नेकलेस के साथ टीमअप किया है। हैवी लेयर नेकलेस की बजाय आप प्लेन और नेट साड़ी के साथ ऐसा हार पहन सकती हैं। ये 150-200 तक मिल जायेगा।

Image credits: instagram
Hindi

अनकट चोकर नेकलेस

सिल्क फ्लोरल साड़ी में श्रद्धा कमाल दिख रही हैं। उन्होंने गोल्डन पोटली बैग और हैवी अनकट रानीहार पहना है। जिसमें स्टोन और मोतियों की डिटेलिंग है। आप भी इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

डबल लेयर ग्रीन नेकलेस

इस साल ग्रीन नेकलेस खूब पसंद किया गया। चाहे एमराल्ड हो या फिर मोती एक्ट्रेस हर जगह इसे फ्लॉन्ट करती दिखी। आप सेलेब फैशन पसंद करती हैं तो नग-मोती वाला ऐसा डबल लेयर नेकलेस चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

पोल्की गोल्ड नेकलेस

रेड सीक्वेन साड़ी को ट्रेडिशनल टचअप देते हुए श्रद्धा आर्या ने पोल्की गोल्डी नेकेलस पहना है। जिसमें रेड-ग्रीन नग डिजाइनिंग है। कुछ डिफरेंट चाहती हैं इसे वॉर्डरोब में शामिल करें।

Image credits: instagram

सुहाना से राशा तक के लहंगे ने साल 2024 में छोड़ा दीपिका-करीना को पीछे

गर्दन छुपेगी और Fatty लगेंगी, मोटे फेस पर भूल से ना पहनें 8 नेकलेस

हुस्न देख पिघल जायेंगे सैया जी ! बदन पर डालें 8 Unique Black Blouse

सस्ती+हल्की साड़ियों में भी लगेंगी रांझे की हीर! Mahira Khan के 7 Look