Bun Hairstyle के 7 ट्रेंड, साड़ी-लहंगा पर देंगे पार्लर वाला महंगा ठाठ
Other Lifestyle Dec 03 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
7 ट्रेंडी बन हेयरस्टाइल
साड़ी या लहंगे के साथ खूबसूरत दिखना है? ये 7 ट्रेंडी बन हेयरस्टाइल आपको देंगे पार्लर जैसा लुक। फिशटेल से लेकर फ्लावर बन तक, हर स्टाइल में है खास बात।
Image credits: social media
Hindi
हाफ बन विद कर्ल्स
हाफ बन विद कर्ल्स (Half Bun with Curls) में ऊपर के बालों को हाफ बन में लपेटकर पीछे के बालों को खुला और कर्ली रखा जाता है। इससे बालों में हल्का वॉल्यूम ऐड होगा।
Image credits: social media
Hindi
फिशटेल ब्रेड बन
फिशटेल ब्रेड बन (Fishtail Braid Bun) में फिशटेल ब्रेड बनाकर उसे बन में घुमाकर पिन करें। शादी या फेस्टिवल में यह हेयरस्टाइल एथनिक लुक में चार चांद लगा देगी।
Image credits: social media
Hindi
हाई मेसी बन
हाई मेसी बन (High Messy Bun) कूल और कैजुअल लुक देता है। बालों को थोड़ा पफ देकर और उन्हें ढीले ढंग से बन में लपेटकर बनता है। फेस-फ्रेमिंग स्ट्रैंड्स छोड़ें और हेयरस्प्रे लगाएं।
Image credits: social media
Hindi
फ्लावर-इंस्पायर्ड बन
फ्लावर-इंस्पायर्ड बन (Flower-Inspired Bun) 2 तरह से बनता है। इसमें बालों को गोल फ्लावर पैटर्न में घुमाकर बनाते हैं। आप हैवी लुक के लिए आर्टिफीशियल फ्लोवर लगाके भी इसे बना सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
डबल बन स्टाइल
डबल बन स्टाइल (Double Bun Style) हेयरस्टाइल दो छोटे-छोटे बन बनाकर किया जाता है, जो मॉडर्न और यंग लुक देता है। आप इसे कलरफुल क्लिप्स या रिबन से सजा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
लो बन विद ट्विस्टेड ब्रेड्स
लो बन विद ट्विस्टेड ब्रेड्स हेयरस्टाइल ब्रेड्स को ट्विस्ट करके लो बन में ऐड का तरीका है। यह साड़ी, सलवार सूट या गाउन के साथ शादी-पार्टी में शानदार लगता है। इसे गजरा से सजाएं।