Hindi

वर्कआउट लुक में बवाल काट रही ये एक्ट्रेस ! Copy करें 7 जबरदस्त Outfits

Hindi

शरवरी वाघ का वर्कआउट लुक

एक्ट्रेस शरवरी वाघ के वर्कआउट लुक फोटोज इन दिनों खूब वायरल हो रहे हैं। एक्ट्रेस ब्लैक वर्कआउट लुक में स्पॉट हुईं। स्पोर्ट्स ब्रा के बैक में क्रिस-क्रॉस सिजलिंग लुक दे रहे हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

रनिंग स्पोर्ट्स शॉर्ट्स

शरवरी का वेट एक्सरसाइज करते हुए रनिंग स्पोर्ट्स शॉर्ट्स उन्हें कूल लुक दे रहा है। आपको आसानी से ऐसे शॉर्ट्स 600 के अंदर मिल जाएंगे। साथ में डीप नेक स्पोर्ट्स ब्रा पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

डबल स्ट्रेप ब्रा संग ट्राउजर

एक्ट्रेस फुटबॉल खेलते हुए ग्रीन स्पोर्टी ट्राउजर और डबल स्ट्रेप स्पोर्ट्स ब्रा में काफी हसीन लग रही हैं। आप भी वर्कआउट लुक के लिए शरवरी के इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

शॉर्ट स्कर्ट संग ऑफ शोल्डर टॉप

टेनिस के दौरान शरवरी की शॉर्ट ब्लैक स्कर्ट और वन साइडेड ऑफ शोल्डर ड्रेस देखने में कमाल लुक दे रही हैं। शरवरी को उनके वर्कआउट लुक के लिए पूरे नंबर मिलने चाहिए। 

Image credits: instagram
Hindi

पिंक वर्कआउट लुक

आप हाफ लैगिंग के साथ पिंक कलर की वन साइडेड ब्रा पहन अपने स्पोर्टी लुक को दो गुना बढ़ा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

चुनें सही साइज की स्पोर्ट्स ब्रा

अगर आप शरवरी वाघ की तरह वर्कआउट लुक पाना चाहती हैं तो हमेशा सही साइड की 4 स्पोर्ट्स ब्रा खरीद लें। आप इन्हें स्कर्ट, लैगिंग या फिर लूज ट्राउजर संग वियर कर सकती हैं। 

Image credits: instagram

कलिग की शादी में बन जाएं बोल्ड बाला, पहनें Nargis Fakhri सी 7 साड़ी

300 रु में भरा-भरा दिखेगा गला, खरीदें श्रद्दा आर्या से 8 नेकलेस !

सुहाना से राशा तक के लहंगे ने साल 2024 में छोड़ा दीपिका-करीना को पीछे

गर्दन छुपेगी और Fatty लगेंगी, मोटे फेस पर भूल से ना पहनें 8 नेकलेस