दिल्ली-मुंबई की ठंड में 100% दिखेंगी Diva! बस 7 Style से पहनें Denim
Other Lifestyle Dec 03 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:our own
Hindi
डेनिम क्रॉप जैकेट -लूज पैंट
अनीता हसनंदानी एक इवेंट में डेनिम क्रॉप जैकेट -लूज पैंट पहनकर पहुंची। सर्दियों में अंकिता के ओवरऑल ब्लू लुक को कॉपी कर कोई गर्ल सुपरस्मार्ट बन सकती है।
Image credits: our own
Hindi
डेनिम जंप सूट
सना मकबूल इवेंट के दौरान डेनिम जंप सूट में नजर आईं। आजकल डेनिम जंपसूप का फैशन जोरों पर है। जहां ऐसे सूट फैशनेबल दिखते हैं वहीं सर्दी का एहसास भी नहीं होता।
Image credits: our own
Hindi
पोल्का टॉप के साथ रिप्ड जींस
माही विज ने डेनिम जींस को पोल्का क्रॉप टॉप संग पेयर किया। सिंपल एंड सोबर लुक को आप सस्ते में रीक्रिएट कर फैशनेबल बन सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
ब्लू डेनिम फ्रिल जैकेट
नताशा स्टेनकोविक ने व्हाइट पैंट और क्रॉप टॉप के साथ फ्रिल डेनिम जैकेट पहनी। व्हाइट आउटफिट के साथ ब्लू डेनिम हमेशा क्लासी लुक देता है।
Image credits: our own
Hindi
फिट एंकल लेंथ डेनिम जींस
आप सर्दियों में लूज के साथ ही फिट डेनिम जींस वियर करें। साथ में क्रॉप टॉप और जैकेट जोड़ विंटर फैशन में रंग भर दें।
Image credits: our own
Hindi
डेनिम लॉन्ग स्कर्ट
ऑफिस में बॉसी लुक चाहती हैं तो ठंडियों में जैकेट के साथ लॉन्ग डेनिम स्कर्ट कैरी करें। ऑफिस में लोग आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे।