Year Ender 2024: TOP 8 टिशू साड़ी का क्रेज, क्या आपने ट्रेंड किया फॉलो
Other Lifestyle Dec 04 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
पिंक हैंडलूम टिशू साड़ी
पिंक कलर की हैंडलूम साड़ी में इस साल शनाया कपूर ने सुर्खियां बंटोरी। साड़ी पर गोल्डन बॉर्डर इसकी खूबसूरती में इजाफा कर रहा था। आप भी वेडिंग सीजन में इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
हैंडलूम टिशू साड़ी
वेटरन एक्ट्रेस रेखा भी साल 2024 में टिशू साड़ी के रंग में रंगी आईं। हैंडलूम गोल्डन टिशू साड़ी में वो जवां-जवां दिखीं। 2024 में इस कलर की टिशू साड़ी की खूब खरीदारी हुई।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्राउन टिशू साड़ी
हिना खान ब्राउन कलर की टिशू साड़ी में एलिगेंट लुक साल 2024 में देती नजर आईं। साड़ी के बॉर्डर पर गोल्डन वर्क और हैवी ब्लाउज इसे काफी स्टाइलिश लुक दे रहा था।
Image credits: Instagram
Hindi
सिल्वर टिशू साड़ी
साल 2024 में सिल्वर टिशू साड़ी का भी क्रेज रहा। करिश्मा कपूर के इस साड़ी लुक को हजारों लड़कियों ने अपनाया। 2-3 हजार में इस तरह की टिशू साड़ी मिल जाएगी।
Image credits: Instagram
Hindi
प्लेन टिशू साड़ी विद हैवी ब्लाउज
प्लेन टिशू साड़ियों को हैवी डिजाइन वाले ब्लाउज के साथ पहनने का ट्रेंड 2024 में छाया रहा। यह सिंपल और स्टाइलिश लुक देने में सफल रहा।
Image credits: pinterest
Hindi
पर्पल टिशू साड़ी
पर्पल कलर की इस टिशू साड़ी को भी इस साल लोगों ने खूब पसंद किया। एलिगेंट और क्लासिक लुक पाना है तो आप भी इस तरह की साड़ी चुन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
कांजीवरम स्टाइल टिशू साड़ी
टिशू और कांजीवरम का कंबिनेशन इस साल का बड़ा ट्रेंड रहा। पारंपरिक और मॉडर्न का यह मेल सभी को भाया।
Image credits: pinterest
Hindi
लाइट ग्रीन टिशू साड़ी विद एंब्रॉयडरी
इस साल एम्ब्रॉइडरी वाली टिशू साड़ियां भी खूब चलीं। खासतौर पर हल्के काम वाली साड़ियां फेस्टिवल्स और फॉर्मल फंक्शन के लिए परफेक्ट रहीं।