रकुल प्रीत सिंह ने संगीत पर गोल्ड-डायमंड झूमर हैवी लॉन्ग इयररिंग्स पहने थे। जिसे महिलाओं ने खूब पसंद किया। ये सिंपल आउटफिट में जान डाल देते हैं। आप भी इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
2024 में चेन लिंक इयररिंग्स का खूब बोलबाला रहा। ये कानों के साथ बालों को गॉर्जियस लुक देते हैं। कियारा ने पोल्की-गोल्ड पर इसे वियर किया है। बाजार में 300 रु कई डिजाइन मिल जायेंगी।
गोल्डन-सिल्वर हैदराबादी सलवार सूट के साथ लॉन्ग चांदबाली इयररिंग्स पहने हैं। इन्हें बारीक हीरों के साथ तैयार किया है। इसे तो हर कोई नहीं खरीद सकता पर नग वर्क में ड्यूप मिल जायेंगे।
स्टड स्टाइल लॉन्ग इयररिंग्स 2024 में फेस्टिव सीजन में जबरदस्त डिमांड में रहे। अगर आप हैवी लुक पसंद करती हैं तो इसे चुन सकती हैं। ये सिंपल और भारी दोनों पैटर्न पर मिल जायेंगे।
स्टोन-कलरपुर मोती वर्क पर आलिया भट्ट जैसी झुमकी 2024 के टॉप ट्रेंड में शामिल रही। आप भी वॉर्डरोब में ऐसे बाले शामिल कर सकती हैं। ये प्लेन-हैवी दोनों लुक कमाल का देते हैं।
नवरत्न फैशन अंबानी लेडीज के साथ सेलेब्स ने भी जमकर फॉलो किया। आप गोल्डन से हटकर जेम स्टोन इयररिंग्स पहनें। जाह्नवी ने फिरोजी-गोल्ड के कॉम्बिनेशन में इसे स्टाइल किया है।
जब बात लग्जरी जूलरी की आती है तो एमराल्ड का नाम सबसे पहले लिया जाता है। इस साल एमराल्ड इयररिंग्स का बोलबाला रहा। वैसे तो ये बहुत महंगा होगा हालांकि आप ड्यूप चुन सकती हैं।
करीना कपूर ने हैवी गोल्ड लटकन इयररिंग्स के साथ फैशन का नया ट्रेंड सेट किया। अगर आप बाली-झुमकी से हटकर कुछ पहनना चाहती हैं तो जूलरी कलेक्शन में ऐसे बाले जरूर शामिल करें।
स्टड इयररिंग्स कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होते हैं। दीपिका पादुकोण ने रेज बंधनी साड़ी को मिनिमल रखते हुए गोल्ड-डायमंड स्टड कैरी किये हैं। आपको भी बजट के अनुसार इसकी डिजाइन मिल जायेंगी।