Hindi

2024 में इन इयररिंग्स ने बढ़ाई शान-शौकत, आप भी देखें टॉप डिजाइन्स

Hindi

हैवी लॉन्ग इयररिंग्स

रकुल प्रीत सिंह ने संगीत पर गोल्ड-डायमंड झूमर हैवी लॉन्ग इयररिंग्स पहने थे। जिसे महिलाओं ने खूब पसंद किया। ये सिंपल आउटफिट में जान डाल देते हैं। आप भी इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

चेन लिंक इयररिंग्स

2024 में चेन लिंक इयररिंग्स का खूब बोलबाला रहा। ये कानों के साथ बालों को गॉर्जियस लुक देते हैं। कियारा ने पोल्की-गोल्ड पर इसे वियर किया है। बाजार में 300 रु कई डिजाइन मिल जायेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

चांदबाली इयररिंग्स

गोल्डन-सिल्वर हैदराबादी सलवार सूट के साथ लॉन्ग चांदबाली इयररिंग्स पहने हैं। इन्हें बारीक हीरों के साथ तैयार किया है। इसे तो हर कोई नहीं खरीद सकता पर नग वर्क में ड्यूप मिल जायेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

पोल्की इयररिंग्स

स्टड स्टाइल लॉन्ग इयररिंग्स 2024 में फेस्टिव सीजन में जबरदस्त डिमांड में रहे। अगर आप हैवी लुक पसंद करती हैं तो इसे चुन सकती हैं। ये सिंपल और भारी दोनों पैटर्न पर मिल जायेंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

स्टोन वर्क झुमकी

स्टोन-कलरपुर मोती वर्क पर आलिया भट्ट जैसी झुमकी 2024 के टॉप ट्रेंड में शामिल रही। आप भी वॉर्डरोब में ऐसे बाले शामिल कर सकती हैं। ये प्लेन-हैवी दोनों लुक कमाल का देते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कलरफुल जेम स्टोन इयररिंग्स

नवरत्न फैशन अंबानी लेडीज के साथ सेलेब्स ने भी जमकर फॉलो किया। आप गोल्डन से हटकर जेम स्टोन इयररिंग्स पहनें। जाह्नवी ने फिरोजी-गोल्ड के कॉम्बिनेशन में इसे स्टाइल किया है।

Image credits: instagram
Hindi

एमराल्ड-पर्ल इयररिंग्स

जब बात लग्जरी जूलरी की आती है तो एमराल्ड का नाम सबसे पहले लिया जाता है। इस साल एमराल्ड इयररिंग्स का बोलबाला रहा। वैसे तो ये बहुत महंगा होगा हालांकि आप ड्यूप चुन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड लटकन वाली इयररिंग्स

करीना कपूर ने हैवी गोल्ड लटकन इयररिंग्स के साथ फैशन का नया ट्रेंड सेट किया। अगर आप बाली-झुमकी से हटकर कुछ पहनना चाहती हैं तो जूलरी कलेक्शन में ऐसे बाले जरूर शामिल करें। 

Image credits: instagram
Hindi

स्टड इय़ररिंग्स

स्टड इयररिंग्स कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होते हैं। दीपिका पादुकोण ने रेज बंधनी साड़ी को मिनिमल रखते हुए गोल्ड-डायमंड स्टड कैरी किये हैं। आपको भी बजट के अनुसार इसकी डिजाइन मिल जायेंगी।

Image credits: instagram

छाईं रही छोटी बहू! Radhika Merchant के सॉफ्ट ग्लैम Makeup ने लूटा दिल!

Year Ender 2024: TOP 8 टिशू साड़ी का क्रेज, क्या आपने ट्रेंड किया फॉलो

अंबानी लेडीज में नं. 1 श्लोका अंबानी! साल 2024 में पहनें धांसू लहंगे

सहेली की शादी में लगेंगी Diva, पहनें दिव्या अग्रवाल से साड़ी-लहंगे